Korba-Raigarh News Update : कोरबा। एसईसीएल की कोयल खदानों के बंद होने सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते पांच वर्षों में एसईसीएल के कुल 10 कोयला खदानें बंद की जा चुकी है। इनमें से मध्यप्रदेश के चार और छत्तीसगढ़ के 6 कोयला खदानें शामिल हैं। राज्य के 6 कोयला खदानों में से दो कोयला खदानें जिले में संचालित हो रही थी जिन्हें बंद कर दिया गया है।

Bilaspur News Update

उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया की लिमिटेड कंपनियों की खदानें लगातार बंद हो रही है। बीते पांच वर्षों के दौरान कुल 42 ओपन कास्ट एवं अंडरग्राउंड कोयला खदानें बंद की जा चुकी हैं। सबसे अधिक एसईसीएल की दस कोयला खदानें बंद हुई हैं वहीं दूसरे नंबर पर वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड की 18 खदानें भी बंद हो चुकी है। एसईसीएल के बंद होने वाले खदानों में राज्य के विश्रामपुर ओपनकास्ट, महामाया भूमिगत, महान ओपनकास्ट, पवन भूमिगत, सुराकछार भूमिगत 3 एवं 4, सुराकछार भूमिगत मुख्य खान एवं मध्यप्रदेश के जमुना आरो 1 एवं 2 भूमिगत, कपिलधारा भूमिगत, न्यू अमलाई भूमिगत, पिनोरा भूमिगत शामिल है। यहां बताना होगा कि कई वर्षों से बंद कोयला खदानों से दोबारा कोयला उत्खनन की योजना तो बनाई जा रही है पर अब तक जिले में एसईसीएल की किसी भी बंद खदान से दोबारा कोयला उत्खनन शुरु नहीं किया जा सका है। कोल इंडिया व एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बंद पड़े भूमिगत कोयला खदानों से कन्टीन्यूअस माइनर मशीन के जरिये कोयला उत्खनन की तैयारी की गई है। रजगामार की भूमिगत खदान में कन्टीन्यूअस माइनर मशीन उतारी जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर एक एककर घाटे में चलने वाली कोयला खदानों को बंद करने का सिलसिला जारी है।

अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

कोरबा। जिले में रविवार की रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे-130 पर बगदेवा के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण नीलमदास मानिकपुरी (करतली निवासी) को कुचल दिया। नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यात्री बसों में सफर कर रहे लोग बुरी तरह परेशान हुए। पुलिस, प्रशासन और तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को तत्काल सहायता और ट्रेलर मालिक से मुआवजे की मांग की है। यह घटना पाली थाना क्षेत्र के बगदेवा में हुई।

वही दूसरी घटना: जिले के दर्री थाना क्षेत्र में एक और सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। कोहड़िया निवासी चाचा-भतीजी रिश्ते की ये दोनों महिलाएं बाजार से सब्जी मंडी से निकलकर स्कूटी पर घर लौट रही थीं। तभी हाईवे पर तेज गति से आई किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा वाहन चालक की तलाश जारी है। ये हादसे सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं। जिले में आज दो घटनाओं से तीन जिंदगियां छिन गईं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है पहली घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घटना सामने आई जहा एक कि मौत हुई जहां चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी उसे बाहर कराया गया वह दूसरी घटना दर्री थाना अंतर्गत मुख्य रोड पर दो की मौत हुई है।

राखड़ पाइप लाइन फूटने से अफरा-तफरी

कोरबा। एनटीपीसी क्षेत्र के समीप बस्ती से सटे इलाके में राखड़ पाइप लाइन फूट गई। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। पाइप लाइन से राखड़ युक्त पानी तेज दबाव के साथ बाहर निकलने लगा। राखड़ मिश्रित पानी आसपास इलाके में फैल गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि सूचना मिलते ही अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सुधार कार्य शुरू किया गया। मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई तब कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासियों ने बताया कि राखड़ पाइप लाइन फटने की घटना पहले भी हो चुकी है। कई किसानों की फसल भी इससे प्रभावित हो चुकी है। इससे पहले सामने आए मामलों की शिकायत कई बार प्रशासन तक भी पहुंच चुकी है।

घर से टहलने निकले छात्र की सड़क हादसे में मौत

कोरबा। घर से भोजन कर सड़क पर टहलने निकला युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। मुख्यमार्ग में चचेरे भाई के साथ टहल रहे युवक को तेज रफ्तार मालवाहक ने रौंद दिया। हादसे में गंभीर युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में अस्पताल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी की है। करलता थानांतर्गत ग्राम सेंद्रीपाली में हेमंत सिदार निवास करता है। उसका छोटा पुत्र योगेश सिदार 19 वर्ष कॉलेज की पढ़ाई करता था। वह प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात करीब नौ बजे परिजनों के साथ बैठकर भोजन किया। इसके बाद अपने चचेरे भाई आशीष सिदार के साथ सेंद्रीपाली नोनबिर्रा मार्ग में टहलने के लिए निकल गया।

थोड़ी देर बाद परिजनों को सड़क पर जोरदार आवाज सुनाई दी। वे सड़क हादसे की आशंका पर घर से बाहर आ गए। उन्होंने देखा तो घर से थोड़ी दूर सड़क पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। परिजन भीड़ के करीब पहुंचे तो उनकी नजर खून से लथपथ योगेश पर पड़ी। वह बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था। उसे नवाडीह में रहने वाले दशरथ केंवट ने अपने मालवाहक क्रमांक सीजी 10 एटी 1148 से ठोकर मार दिया था। परिजनों ने बिना देर किए निजी वाहन से योगेश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गई। अस्पताल पुलिस ने रविवार की सुबह वैधानिक कार्रवाई उपरांत मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

महंगाई से लाल हुआ टमाटर, बिगड़ा बजट

कोरबा। ठंड में सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर इन दिनों महंगाई से लाल है। 50 से 60 रूपए किलो में लागों को टमाटर खरीदनी पड़ रही है। हालांकि हरी सब्जियों के दाम जरूर कम है। ठंड में मूली की अच्छी पैदावार के बाद भी दाम 30 रूपए किलो है। शहर में आलू 20 रुपए किलो में मिल रहा है, जबकि टमाटर तीन गुना महंगा 60 रुपए किलो है। लोकल टमाटर की ज्यादा डिमांड और फसल की कम आवक के कारण इसकी कीमत दीगर प्रांत के टमाटर से 10 रुपए अधिक है। नवंबर में टमाटर 40 रुपए किलो था, दिसंबर-जनवरी में 50-60 रुपए किलो में बिक रहा है। दीगर प्रांत से आने वाला आलू 20 रुपए, पहाड़ी आलू 25 रुपए और प्याज 30 रुपए किलो में उपलब्ध है, जो लोगों को थोड़ी राहत दे रहा है। फूल गोभी 25 रुपए, बैंगन 20-25 रुपए थोक और 40-45 रुपए चिल्हर में बिक रहा है। मटर 25 रुपए थोक, 40 रुपए चिल्हर और सेम 20-22 रुपए थोक, दोगुने दाम चिल्हर में है। मिर्च 60 रुपए किलो और धनिया 20-30 रुपए किलो मिल रहा है। सब्जियों के बढ़े दाम लोगों के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। टमाटर को पूरक सब्जी माना जाता है, यानी अधिकांश सब्जियां इसके बिना पूरी नहीं होतीं। इस वजह से टमाटर की मांग हमेशा रहती है। सब्जी मंडी में रोजाना 5 गाड़ियों के जरिए करीब 100 टन टमाटर की आवक होती है और उतना ही बिकता है। धान की कटाई के बाद खेतों में टमाटर की खेती करने वाले किसानों का उत्पादन फरवरी में शुरू होगा। इसके असर से फरवरी में टमाटर के दाम कम हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले लोगों को अधिक कीमत पर ही खरीदना होगा।

अवैध परिवहन पर माइनिंग की कार्रवाई, 31 वाहन जब्त

रायगढ़। खनिज विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान अवैध परिवहन के प्रकरणों में खनिज रेत के 27 ट्रैक्टर एवं 1 हाईवा, निम्न श्रेणी चूनापत्थर के 2 हाईवा तथा बोल्डर परिवहन में संलिप्त 1 ट्रैक्टर को जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 31 वाहनों को जप्त कर कलेक्ट्रेट परिसर, थाना खरसिया एवं रैरूमाचौकी में रखा गया है।

खनिज मुरूम एवं मिट्टी के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार प्राप्त शिकायतों पर कलेक्टर के निर्देशानुसार 02 जनवरी की रात्रि में ग्राम पंचायत संबलपुरी तहसील रायगढ़ में खनिज अमले द्वारा आकस्मिक जांच की गई। जांच के दौरान मौके पर एक जेसीबी एवं तीन टिपर वाहनों के माध्यम से खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जाना पाया गया। जांच के दौरान वाहन चालक के कथनानुसार उक्त अवैध उत्खनन कार्य हरिओम अग्रवाल द्वारा कराया जाना बताया गया। प्रकरण में संलिप्त सभी वाहनों को जब्त किया गया है। जिला खनिज अधिकारी रामाकांत सोनी ने बताया कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 21 एवं 23 क के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बापू नगर में रहने वाले अंकुर बंधन ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह अपने चाचा के देहांत हो जाने के बाद पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जांजगीर चांपा गया हुआ था। 31 दिसंबर की शाम उसकी बहन घर आ गई और अपने चाची के यहां रूकी हुई थी।

चाकू लहराने वाले युवक को आर्म्स एक्ट में भेजा जेल

रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने घर में उपद्रव कर चाकू लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की हरकतों से परिजन दहशत में आ गए थे और जान बचाकर थाने पहुंचना पड़ा।

दरअसल आरोपी सिध्दार्थ मेश्राम उर्फ गोलू पिता स्वर्गीय फातेलाल मेश्राम 28 वर्ष निवासी गुजरातीपारा के विरुद्ध उसकी मां कौशिल्या मेश्राम (77 वर्ष) ने 4 जनवरी को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने बताया कि उसका छोटा बेटा सिध्दार्थ शराब का आदी और झगड़ालू प्रवृत्ति का है, जो आए दिन नशापान कर घर में हंगामा करता रहता है। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। दोपहर वह बाजार की ओर से घर पहुंचा और बाहर जाने के लिए सात लाख रुपये की मांग करने लगा। इनकार करने पर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए घर से बाहर निकाल दिया तथा धारदार चाकू लेकर मारने के लिए दौड़ाया। बड़े बेटे उज्याल मेश्राम के समझाने पर उसे भी अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू लेकर पीछे दौड़ा। किसी तरह जान बचाकर परिजन थाना कोतवाली पहुंचे तो आरोपी चाकू लहराते हुए पीछे-पीछे थाने तक आ गया। महिला की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 119(1), 296, 351(2) भारतीय न्याय संहिता तथा धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।