Korba-Raigarh News Update : कोरबा. उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन शुक्रवार को 1 करोड़ 5 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. वे दोपहर 3 बजे सीतामणी चरैक में नगर-निगम के अंतर्गत 6 कार्यों को भूमिपूजन करेंगे. इनमें वार्ड क्रमांक 1 अतंर्गत शाउमावि कोरबा के सामने सीसी रोड नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक अंतर्गत ईदगाह में इंदिरा नगर आंगनबाड़ी कलवर्ट तक नाली निर्माण कार्य लागत 30 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 6 अतंर्गत पुरानी बस्ती में सर्वमंगला फ्लोर मिल से मंदिर चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य स्वीकृत 12 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. इस मौके पर महापौर संजू देवी राजपूत उपस्थित रहेंगी. मंत्री देवांगन वार्ड क्रमांक 8 के अंतर्गत मोतीसागर पारा नवीन माध्यमिक शाला के सामने सीसी रोड निमाण कार्य लागत 6 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 8 के अंतर्गत मोती सागर बजरंग बली से किराना दुकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य व नाली मरम्मत लागत 12 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 9 अतंर्गत नवीन हाईस्कूल सीतामणी अहाता निर्माण कार्य लागत 35 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.


अनाचार के मामले में आरोपी को 12 साल की कैद
कोरबा. एक नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर एक महिला अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गई थी, जहां युवक ने किशोरी से शादी कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले में आरोपी युवक के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने उसे 12 वर्ष सश्रम कारावास और 5 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है. विशेष लोक अभियोजक सुनील मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत एक किशोरी को बहला फुसलाकर रजनी नामक महिला अपने साथ यूपी ले गई थी, जहां यूपी में निवासरत विनोद पटेल नामक युवक ने किशोरी के साथ शादी कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में विनोद और रजनी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था. मामले को न्यायालय में पेश किया था, जहां आरोपी विनोद के खिलाफ दोषसिद्ध होने पर अपर सेशन न्यायाधीश डॉ. ममता भोजवानी ने आरोपी विनोद को 12 वर्ष सश्रम कारावास और 5 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है. अर्थदण्ड की राशि जमा नहीं करने पर आरोपी को 6 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. मामले में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार मिश्रा ने पैरवी की है.
दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास
रायगढ़. चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एफटीएससी (पॉस्को) देवेन्द्र साहू के कोर्ट ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. वहीं अलग-अलग धाराओं में 6 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है. शासन की ओर से मामले की पैरवी लोक अभियोजक मोहन सिंह ठाकुर ने की.
नाबालिग के पिता ने चक्रधरनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पत्नी व तीन बेटियां हैं. उसकी बड़ी बेटी 8वीं तक पढ़ाई करके छोड़ दी है. 30 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 11.30 बजे वह अपनी छोटी बहन की अंकसूची लेने स्कूल जाने की बात कहते हुए घर से निकली थी और काफी देर तक घर नहीं लौटी.
ऐसे में स्कूल, परीचितों और रिश्तेदारों के यहां उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद नाबालिग के पिता ने आशंका जाहिर की कि उसकी बेटी को कोई बहला-फुसला कर भगा ले गया है. जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया. इस बीच पुलिस को पता चला कि पड़ोस के शुभम निषाद का नाबालिग के साथ घूमना-फिरना था और वह भी उसी दिन से लापता है. इसके बाद पुलिस संदेही के गृहग्राम सराईपाली पहुंची तो पता चला कि वह प्रयागराज उत्तर प्रदेश चला गया है. इस तरह संदेही बार-बार इधर-उधर भाग रहा था.
इसी बीच पुलिस ने उसे 26 सितंबर को रायपुर में पकड़ लिया और उससे पूछताछ के बाद नाबालिग को खमतराई रायपुर के एक किराए के मकान से दस्तयाब किया गया. पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि शुभम निषाद उसे शादी का वादा कर भगा ले आया और 5 माह तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिससे वह चार माह की गर्भवती हो गई है. पीड़िता के कथन के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया. इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है.
ट्रांसपोर्टर से मारपीट के बाद लूट
कोरबा. दो बदमाशों ने ईमलीडुग्गु नहर पुल के समीप ट्रांसपोर्टर का रास्ता रोक लिया. बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर ट्रांसपोर्टर से 20 हजार नगदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है. घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे घटित हुई. बताया जा रहा है कि उरगा थानांतर्गत बरबसपुर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में विजय कुमार सिंह निवास करता है. वह पेशे से ट्रांसपोर्टर है. वह टीपी नगर से घर जा रहा था. इसी दौरान दो बदमाशों ने ईमलीडुग्गु नहर पुल के पास रास्ता रोक लिया. पहले तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी, इसके बाद मारपीट शुरू कर दिया. वे ट्रांसपोर्टर के जेब में रखे 20 हजार नगदी के अलावा मोबाइल लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना ट्रांसपोर्टर ने थाना पहुंचकर दी. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


