Korba-Raigarh News Update : कोरबा. जिले में प्रधानमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत की गई। जहां जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा निर्माण के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में नोडल अधिकारियों सहित पंचायत सचिव, रोजगार सहायक को नोटिस जारी की है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने सोमवार को जिला पंचायत में जनपद पंचायत कोरबा और जनपद पंचायत करतला में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विस्तृत समीक्षा बैठक ली। सीईओ श्री नाग ने जनमन आवास अंतर्गत ग्राम पंचायतवार प्रगति की समीक्षा करते हुए अपूर्ण आवासों को दिसंबर तक हर स्थिति में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2024-25 के अंतर्गत प्रथम किस्त प्राप्त आवासों को शीघ्र प्रारंभ कर प्लिंथ लेवल तक निमर्माण और जियोटैग कराने और टॉप लेवल पर लंबित आवासों को एक माह के भीतर पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम किस्त प्राप्त सभी हितग्राहियों के आवासों को एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभकराने और वर्ष 2016-23 और मुख्यमंत्री आवास योजना के सभी अप्रारंभ, अपूर्ण और निर्माणाधीन आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए। आवास निर्माण में न्यून प्रगति प्रदर्शित करने वाले 9 ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी, सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ द्वारा दिए गए, ताकि समयबद्ध रूप से आवास पूर्णता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में जनपद पंचायत कोरबा और करतला के सीईओ, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, तकनीकी सहायक, पीएम आवास क्लस्टर नोडल अधिकारी, सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्र उपस्थित रहे।

पीडीएस दुकानों ने नहीं बांटा राशन, 7 एजेंसियां निलंबित

कोरबा। विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की 7 दुकानों की पूर्व संचालित करने वाली आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित सोनपुरी, कोरकोमा एवं श्यांग द्वारा 1 नवम्बर से आज तक बिना किसी कारण के बंद रखा जाना पाया गया। इससे हितग्राही समय पर खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर सके। दुकानें बंद रखने का यह कृत्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 को कंडिका 5(24), 11, 12(3), 15, 16 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का स्पष्ट उल्लंघन माना गया है, जो दण्डनीय है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की गई जांच में गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने पर संबंधित एजेंसियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही हितग्राहियों को सुचारू रूप से राशन उपलब्ध कराने हेतु नई संचालनकर्ता एजेंसियों को आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है।

बीएसएनएल टावर से जनरेटर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। पूंजीपथरा पुलिस ने बीएसएनएल टावर से चोरी हुए जनरेटर मामले का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों और चोरी में सहयोगी रहे पिकअप वाहन चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जनरेटर, बाइक, पिकअप वाहन और चोरी में प्रयुक्त हाइड्रा वाहन बरामद कर लिया है, जिसकी कुल कीमत करीब 6 लाख 44 हजार 400 रुपए बताई जा रही है।

बीएसएनएल घरघोड़ा में पदस्थ कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी मुकेश कुमार सिदार ने 15 नवंबर को थाना पूंजीपथरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिंदल इंडस्ट्रयल पार्क स्थित बीएसएनएल टावर में वर्ष 2006 में स्थापित इंजन अल्टरनेटर सेट (जनरेटर) को 12 नवंबर की दोपहर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिया। वाहन की लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस ने चालक पनबुडी कुजूर निवासी जगतपुर ढिमरापुर थाना कोतवाली को धर दबोचा, जिसने पूछताछ में तीन संदिग्ध युवकों के नाम बताए, जिनमें अमित, दुर्योधन उरांव व कालीचरण निषाद दोनों निवासी ग्राम कलमा थाना चंद्रपुर, जिला सक्ती शामिल थे।

पुलिस ने अमित के घर दबिश दी, पर वह फरार मिला। इसके बाद टीम चंद्रपुर के ग्राम कलमा पहुंची और वहां से दुर्योधन उरांव व कालीचरण निषाद को हिरासत में लिया, जिन्होंने जनरेटर चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपी दुर्योधन उरांव ने खुलासा किया कि उसने जिंदल पार्क गेट के पास लगे बीएसएनएल टावर में जनरेटर देखा और उसे चोरी करने की योजना बनाई। 12 नवंबर को वह कालीचरण निषाद के साथ मोटरसाइकिल पर रायगढ़ आया और वहां साथी अमित से मिला। तीनों ने ढिमरापुर चौक से पिकअप चालक पनबुडी कुजूर को साथ लिया और पूंजीपथरा पहुंचे। आरोपियों ने एक हाइड्रा वाहन किराए पर लेकर टावर के पास पहुंचे और जनरेटर को उठाकर पिकअप में लोड कर फरार हो गए। बाद में कालीचरण निषाद के निशानदेही पर जनरेटर, दुर्योधन उरांव से चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और पनबुडी कुजूर से पिकअप बरामद की गई।

आपसी विवाद में पत्नी की हत्या, आरोपी पति फरार

रायगढ़. आपसी विवाद के चलते एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी को इस कदर डंडे से पीटाई कर दिया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। वहीं आरोपी पति फरार बताया जा रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम अंकिरा निवासी अलाप अगरिया किसी बात को लेकर अपनी पत्नी अमासो अगरिया से 16 नवंबर को विवाद कर लिया था, इस दौरान इनके बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गया, जिसे देख उसके पड़ोसियों ने बीच

बचाव कर दोनों को अलग करा दिया था, लेकिन रविवार को रात करीब 7 बजे इनके बीच विवाद फिर से बढ़ गया, जिससे अलाप अगरिया ने टांगी के बेट से उसकी इस कदर पीटाई किया कि उसकी मौत हो गई। ऐसे में सोमवार को सुबह इसकी सूचना गांव के कोटवार को लगी तो वह मौके पर जाकर देखा तो अमासो अगरिया घर में अचेत पड़ी थी और उसके शरीर पर डंडे से हमला के कई जगह निशान मिले, इससे घटना की सूचना पुलिस को दिया, इससे सोमवार को सुबह लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा दर्ज करते हुए शब को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा अस्पताल भेजा और पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।