Korba-Raigarh News Update : कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग में ग्राम मड़वारानी के हसदेव नदी पर बैराज बनाने की योजना बनाई गई है। इसकी लागत 250 करोड़ होगी। सोलर सिस्टम से लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से 5 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। इससे क्षेत्र में पानी की समस्या भी नहीं रहेगी।


जानकारी के अनुसार हसदेव बांगो परियोजना ने मड़वारानी बैराज बनाने का प्रस्ताव भेजा था। इसे राज्य शासन ने बजट में भी शामिल किया है। इसके लिए एशियाई विकास बैंक से फंड ली जाएगी। 10 साल पहले जल संसाधन विभाग ने 19 गांवों में पेयजल की समस्या को देखते हुए एनीकट बनाने का निर्णय लिया था।
जिला खनिज न्यास से इसकी मंजूरी भी मिल चुकी थी। परन्तु बाद में इस योजना को ही निरस्त कर दिया गया। इसके बाद राज्य शासन ने इस योजना को बजट में शामिल किया था। बैराज से लिफ्ट इरीगेशन से सिंचाई का सिस्टम से इसका संचालन होगा। इससे बिजली बिल की समस्या भी नहीं होगी। इसके साथ ही खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत नहीं होगी। कई योजनाएं जमीन नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाती है। इस क्षेत्र में भू-जलस्तर भी काफी कमजोर है। जिसके कारण पीएचई ने समूह जलप्रपात योजना से गांवों तक पानी पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस क्षेत्र से बांयी तट नहर भी गुजरी है। हसदेव बांगो परियोजना के अधीक्षण अभियंता एसएल द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की हसदेव नदी पर मड़वारानी बैराज बनाने की मंजूरी मिली है। प्रशासकीय और तकनीकी मंजूरी के लिए प्रयास कर रहे हैं। इससे क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ जाएगी।
हत्या व आत्महत्या के मामले में दोषी को 5 साल की कैद
कोरबा। ठेकेदार ने पत्नी व मासूम पुत्री की हत्या कर दी। उसने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि मृतक मकान निर्माण के बाद भी बकाया राशि 1 लाख 88 हजार नहीं मिलने पर परेशान था। मामले में रकम का भुगतान नहीं करने वाली महिला को आरोपी बनाया गया था। इस हाई प्रोफाइल मामले में दोषसिद्ध होने पर महिला को पांच साल सश्रम कारावास व पांच हजार अर्थदंड से दंडित किया गया है। यह फैसला सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने दिया है।
जिला न्यायालय के लोक अभियोजक राजेंद्र साहू के मुताबिक घटना उरगा धानांतर्गत भांडापारा कुकरीचोली में 12 मई 2024 को घटित हुई थी। यहां जयराम रजक निवास करता था। वह ठेकेदारी कर परिवार का भरण पोषण करता था। प्रतिदिन की तरह जयराम के अलावा उसकी पत्नी सुजाता व पुत्री जयशिका अपने कमरे में सोए हुए थे। सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों को संदेह हुआ। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो जयराम रक्तरंजित हालत में पड़ा था, जबकि पत्नी व पुत्री मृत हालत में थे। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो लेबर पेमेंट के रजिस्टर में सुसाईड नोट मिला। जिसमें जिक्र किया गया था के जयराम ने सिलियारी भांठा ओवरब्रिज के पास रहने वाली संतोषी जगत के कहने पर मकान का निर्माण किया था। संतोषी मकान निर्माण में व्यय व पारिश्रमिक की राशी 1 लाख 88 हजार 100 रुपए का भुगतान नहीं कर रही थी। जिससे मृतक मानसिक रूप से परेशान था। उसने परेशानी की वजह से हत्या के बाद आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच उपरांत हत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में संतोषी जगत के खिलाफ कार्रवाई की थी। मामले की सुनवाई सत्र न्यायाधीश एस शर्मा के न्यायालय में चल रही थी। सुनवाई के दौरान पर्याप्त साक्ष्य व सबूत पेश किया गया, जिससे आरोपी के खिलाफ दोषसिद्ध हो गया। कोर्ट ने दोषी को पांच साल सत्रम कारावास व पांच हजार अर्थदंड से दंडित किया है।
आबकारी एक्ट के तहत एक ही दिन 44 प्रकरण दर्ज
कोरबा। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 44 प्रकरण दर्ज किए हैं। इस दौरान 653.3 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जप्त की गई है, जबकि 43 आरोपियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर यह कार्रवाई की गई। 4 जनवरी को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई इस व्यापक कार्रवाई में अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा गया। पुलिस की इस मुहिम से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है। जिले में अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब के निर्माण, परिवहन या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
तीन माह से नहीं मिला चावल, दुकान हुई निलंबित
कोरबा। करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत गिधौरी के ग्रामीणों को बीते तीन माह से पीडीएस का चावल नहीं मिलने का मामला सोमवार को जनदर्शन में पहुंचा। हालांकि दो माह पूर्व से चल रही जांच प्रतिवेदन सामने आने के बाद दुकान को निलंबित करने की कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश पर की गई है।
जिले में पीडीएस चावल वितरण को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही है। सोमवार को जनदर्शन के दौरान करतला ब्लाक के ग्राम पंचायत गिधौरी के ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे हुए थे उनका कहना था कि नवंबर महीने से उन्हें पीडीएस का चावल नहीं मिल रहा है। जबकि पीडीएस दुकान के संचालक जो क्षेत्र के जनपद सदस्य भी हैं उनके द्वारा घर में बुलाकर मशीन में अंगूठा तो लगवा लिया जाता है और चावल के लिए अगले महीने आने की बात कही जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि पीडीएस दुकान गांव से बाहर संचालित है. जिसकी वजह से वहां होने वाले चावल की अफरा तफरी की भी जानकारी नही हो पाती। जब ग्रामीण अपनी समस्या बता रहे थे तब वहां मौके पर भाजपा नेता अजय कंवर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने इस समस्या से अवगत कराया और दोनों नेताओं को क्षेत्र के जनपद सदस्य का नाम भी बताया। जनदर्शन में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया। भाजपा नेता अजय कंवर ने बताया कि जिला खाद्य अधिकारी को ग्रामीणों की समस्या से अवगत करा दिया गया है। ग्रामीणों की इस समस्या के लिए जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।
विभागीय जांच में मिली है अनियमितता
ग्राम पंचायत गिधौरी, विकासखंड करतला, जिला कोरबा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान (आई.डी. क्रमांक 552002038), जिसका संचालन चन्द्राकर खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मयादित गिधौरी द्वारा किया जा रहा था, के विरुद्ध गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की गई है। वार्षिक सत्यापन वर्ष 2025 के दौरान संचालक संस्था द्वारा पीडीएस संचालन कार्य में उल्लेखनीय अनियमितताएँ सामने आई। स्टॉक परीक्षण में चावल के स्टॉक में 143.71 क्विंटल तथा नमक के स्टॉक में 13.47 क्विंटल की कमी परिलक्षित हुई, जो पीडीएस खाद्यान्न के व्यपवर्तन और अफरा-तफरी का स्पष्ट संकेत है। इस मामले में पंजीबद्ध प्रकरण पर संचालकों को 22 सितंबर वा 14 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, किंतु अध्यक्ष प्रबंधक तथा विक्रेता द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर – कोई समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत गिधौरी (आई.डी. क्रमांक 552002038) का संचालन कर रही चन्द्राकर खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित गिधौरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बढ़ते प्रदूषण को लेकर युवा कांग्रेस ने खून से लिखा पत्र
रायगढ़। जिले में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर सोमवार को युवा कांग्रेस के द्वारा गांधी प्रतिमा के पास अनोखा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने खून से पत्र लिखा गया। सोमवार को महात्मा गांधी चौक पर युवा कांग्रेस के सदस्य इकट्ठा हुए, इसके बाद जिले में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नारेबाजी की गई।
प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि रायगढ़ अब रहने लायक नहीं रहा है, हर घर इस पीड़ा से जूझ रहा है। उद्योगों से निकलने वाले धुएं और प्रदूषण से लोग परेशान हो चुके हैं। युवा कांग्रेस के सदस्यों के द्वारा खून से राष्ट्रपति और सीजेआई को पत्र लिखा गया, पत्र में लिखा गया कि रायगढ़ को प्रदूषण से बचाया जाए। सादे कागज पर खून से लिखा गया यह पत्र राष्ट्रपति, सुप्प्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, एनजीटी, मुख्यमंत्री, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री समेत संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा जाएगा, ताकि रायगढ़ को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जा सके।
पहले भी दिया जा चुका है ज्ञापन
युवा कांग्रेस के सदस्यों ने बताया को खून से पत्र लिष्कर रायगढ़ को बचा लो की अपील की गई है। जिसे राष्ट्रपति चीफ जस्टिस, मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारिये को भेजा जाएगा। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। हमने पहले भी ज्ञापका सौंपा था, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। खून से पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करते द्वार प्रदूग की समस्या के निराकरण की मांग की ठगाई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


