Korba-Raigarh News Update : कोरबा. रामपुर-जोगीपाली के बीच दो बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक चला रहे 13 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे करतला सीएचसी के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक रायगढ़ जिले से दो साथियों के साथ मेला देखने आया था. वह मेले में दोस्तों को छोड़ नाना के घर लौट रहा था. बहरहाल मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है.

बताया जा रहा है कि रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थानांतर्गत ग्राम नहरपाली में संजय मांझी निवास करता है. उसका इकलौता पुत्र बिरेंद्र कुमार मांझी 13 वर्ष स्थानीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में अध्ययनरत था. बिरेंद्र ने करतला थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपाली नाना के घर जाने और वहां से रामपुर मेला देखने जाने की योजना बनाई थी. इस संबंध में उसने अपने पिता को जानकारी दी. उन्होंने बिरेंद्र को मेला जाने से मना कर दिया, लेकिन वह जिद्द में
अड़ गया. वह अपने दोस्त बीरू व सुरेश के साथ बाइक क्रमांक सीजी 13 एडब्ल्यू 9078 में सवार होकर सीधे रामपुर आ गया. वह रात करीब नौ बजे दोस्तों को मेले में छोड़कर नाना के घर जा रहा था. वह चिराई झोरखी के समीप पहुंचा था. इसी दौरान उसकी बाइक सामने से आ रही दोपहिया क्रमांक सीजी 13 जे 5319 से जा भिड़ी. यह भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में बिरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दूसरे बाइक को छोड़ चालक फरार हो गया. हादसे की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल नाबालिग को इलाज के लिए करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दाखिल कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात नाबालिग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत नाबालिग को मृत घोषित कर दिया. उसके शव को मर्क्युरी शिफ्ट करते हुए मेमों अस्पताल चौकी भेज दिया गया. मंगलवार की सुबह अस्पताल पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में वैधानिक कार्रवाई पूरी की. तत्पश्चात मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
सड़क हादसे में नाबालिगों की मौत में बढ़ोत्तरी
यातायात पुलिस नाबालिगों के हाथ वाहन की स्टेयरिंग नही देने की समझाईश लगातार दे रही है. इसके बावजूद अभिभावक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. यदि बीते कुछ दिनों के भीतर घटित सड़क हादसे की बात करें तो करतला थाना क्षेत्र में ही सड़क हादसे में तीन नाबालिग की मौत हो चुकी है. तीनों ही प्रकरण में नाबालिग के वाहन चलाने की बातें सामने आई है.
धान खरीदी योजना में लापरवाही पर हल्का पटवारी निलंबित
रायगढ़. राज्य शासन की प्राथमिकता वाली धान खरीदी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में लापरवाही बरतना ग्राम कमरगा के हल्का पटवारी को भारी पड़ गया. कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर लैलूंगा एसडीएम द्वारा ग्राम कमरगा के हल्का पटवारी जितेन्द्र भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें तहसील मुख्यालय लैलूंगा में संलग्न किया गया है. इस अवधि में उन्हें मूलभूत नियम 53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में 15 नवम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक समितियों एवं उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है. इसके लिए सभी संबंधित पटवारियों एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को किसानों के धान उत्पादन का भौतिक सत्यापन करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में 22 दिसम्बर को ग्राम कमरगा के हल्का पटवारी जितेन्द्र भगत से धान सत्यापन के संबंध में जानकारी मांगी गई, परंतु वे संतोषजनक जानकारी प्रस्तुत नहीं कर सके. उनके द्वारा मात्र तीन किसानों के पंचनामा प्रस्तुत किए गए, जिनमें केवल किसानों का नाम और हस्ताक्षर अंकित थे, जबकि आवश्यक विवरण एवं सत्यापन से संबंधित कोई जानकारी दर्ज नहीं थी. अतिरिक्त जानकारी पूछे जाने पर भी उनके द्वारा किसी प्रकार का संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया गया. प्रकरण की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित पटवारी द्वारा शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1966 के नियम 03 के विपरीत होकर कदाचार की श्रेणी में आता है. परिणामस्वरूप जितेन्द्र भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में उनके हल्के का प्रभार केशव प्रसाद पैकरा को सौंपा गया है.
ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत
रायगढ़. एमएसपी जामगांव से सामान लोड कर अनलोड करने निकले ट्रेलर लेकर निकला था. जहां रास्ते में सामने से आ रही ट्रक से सीधा टक्कर हो गया. हादसे के बाद चालक ट्रेलर में ही फंस गया था. जिसके बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चक्रधरनगर पुलिस टीम ने ड्राइवर को बेहोशी की हालात में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसी तरह अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार मृतक गुरुदेव पिता सूर्यवंशी रामनारायण सूर्यवंशी 30 साल, निवासी घाटोली चौक चांपा का रहने वाला था. तिरुपति मिनरल्स चांपा में ड्राइवर का काम करता था. 17 दिसंबर को चांपा से ट्रेलर सीजी 11 एएम 1082 में समान लोड करके चांपा से एमएसपी जामगांव के लिए निकला था. 22 दिसंबर को करीब साढ़े 6 बजे शाम में ट्रेलर को एमएसपी में गाड़ी खाली किया. समान लोड करवाकर ट्रेलर लेकर नलवा जा रहा था. 23 दिसंबर को 2 बजे रात में वाहन को चलते समय बीच रास्ता जामगांव रोड के पास सामने से आ रही ट्रक क्रम सीजी 04 एलजेड 4482 से आमने सामने टक्कर हो गया. जिससे छाती में चोट लगने से बेहोश हो गया. चकरनगर पुलिस ने 23 दिसंबर की सुबह मेडिकल कॉलेज लेकर आए. डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है.
कार से 83 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त
सरिया. कार में अवैध तरीके से गांजा की तस्करी कर रहे तस्कर से 83 किलो गांजा बरामद करते हुए जप्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि कल रात में कंचनपुर बैरियर में वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा तरफ से आते सफेद रंग के आर्टिगा कार क्र सीजी 15 सीव्ही 1742 को रुकवाने पर चालक द्वारा कार को नहीं रोकते हुए तेजी से भागने लगा. पीछा करने पर आर्टिगा कार का चालक कार को भटली मुक्तिधाम पास छोड़कर फरार हो गया. मौके पर कार की तलाशी लेने पर पीछे सीट तथा चैंबर में कुल 83 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया. कार में मिले 83 किलो 800 ग्राम गांजा (कीमती आठ लाख चालीस हजार रूपए) घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार (कीमती छह लाख रुपए) जुमला कीमती चौदह लाख चालीस हजार रुपए को जप्त कर अज्ञात आर्टिगा कार क्रमांक सीजी 15 सीव्ही 1742 के चालक के खिलाफ सरिया थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


