Korba-Raigarh News Update : कोरबा. वनांचल क्षेत्र में विचरण कर रहे जंगली सूअर अपने शावकों के साथ एक कुएं में गिर गया था जैसे ही इसकी सूचना वन विभाग के अफसर को मिला वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कुएं में गिरे जंगली सूअर व उसके शावकों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. मामला कोरबा और करतला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिकनीपाली की है. बताया जाता है कि करतला परिक्षेत्र के अंतर्गत बरपाली के चिकनीपाली परिसर अंतर्गत आने वाले ग्राम चिकनीपाली से लगे कक्ष क्रमांक ओ.ए. 1491 बम्हनीन पहाड़ से 6 जंगली सुअर 1 मादा, 2 नर और 3 शावक सहित चिकनीपाली बस्ती राजस्व क्षेत्र में बने कुंआ में गिर गया है. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को दिया गया. वन मंडला अधिकारी प्रेमलता के निर्देश पर यादव दक्षिण उपवनमण्डलाधिकारी कोरबा एवं श्रीमति अर्चना पैकरा, वन परिक्षेत्र अधिकारी करतला के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम मौका स्थल पर पहुंची. मौका पर जाकर देखने से पता चला कि कुंआ में 6 जंगली सुअर गिरा हुआ है, जो जीवित स्थिति में है. जिसका वन विभाग के वनाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से एक-एककर 6 जंगली सुअरों को रस्सी की सहायता से सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर स्वस्थ स्थिति में कुंआ से बाहर निकालकर वनाधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में जंगल में छोड़ा गया.


तेलंगाना में मिली लापता नाबालिग और महिला
कोरबा. महिला संबंधी अपराध को लेकर पुलिस गंभीर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने तीन दिनों के भीतर न सिर्फ कई दिनों से लापता दो नाबालिग व एक महिला को दस्तयाब कर लिया, बल्कि दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी दाखिल कराया है. आरोपी नाबालिगों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने महिला संबंधी अपराध में किसी तरह की लापरवाही नही बरतने और सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. उनके निर्देश पर लापता नाबालिगों की तलाश के लिए ऑपरेशन मुस्कान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत लगातार सफलता भी मिल रही है. एक बार फिर मानिकपुर व सिविल लाइन पुलिस को लापता नाबालिग और महिला को खोज निकालने में सफलता हाथ लगी है. दरअसल मानिकपुर क्षेत्र से एक महिला और एक किशोरी लापता थी. जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई थी. मानिकपुर चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर अपनी टीम के साथ खोजबीन में लगे थे. इसी दौरान नाबालिग और महिला के तेलंगाना के अलग अलग क्षेत्र में होने की जानकारी मिली. चौकी प्रभारी श्री राठौर अपनी टीम के साथ तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचे, जहां महिला के अलावा नाबालिग को भी दस्तयाब किया गया. टीम नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाले नैला निवासी अरमान खान नामक युवक को भी धर दबोचा.
पुलिस तीनों को कोरबा ले आई. पुलिस ने वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी अरमान खान को जेल दाखिल करा दिया है. इसी तरह सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लापता हुई थी. पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी थी. इसी दौरान थाना प्रभारी नवीन पटेल को अहम जानकारी हाथ लग गई. जिसके आधार पर पुलिस ने निहारिका क्षेत्र से नाबालिग को दस्तयाब कर लिया. मामले में पुलिस ने बुधवारी निवासी संजय महंत नामक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
अधेड़ ने एक साथ गटक लिया 15 टेबलेट, अस्पताल दाखिल
कोरबा. पंप हाऊस में रहने वाले हृदय रोग से पीड़ित अधेड़ ने एक साथ 15 टेबलेट गटक लिया. इसकी भनक परिजनों को तब लगी, जब अधेड़ की हालत बिगड़ गई. उसे आनन फानन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत स्थित बताई जा रही है. सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत पंप हाऊस में अच्छेलाल भारती 55 वर्ष निवास करता है. उसे कुछ समय पूर्व अटैक आया था, जिसका उपचार रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है. उसे लेकर परिजन रूटिन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, जहां से लौटने के बाद परिजनो ने टेबलेट अधेड़ को दे दिया. इस दौरान प्रतिदिन एक एक
टेबलेट खाने की जानकारी भी दी, लेकिन अधेड़ तीन स्ट्रीप यानि पूरे के पूरे 15 टेबलेट गटक लिए. इस बात से अंजान परिजन अंजान थे. उन्होंने तबीयत बिगड़ने पर पूछताछ की तो पूरी बातें सामने आई. वे अधेड़ को आनन फानन इलाज केलिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है.
झोराघाट में वनभोज 18 जनवरी को
कोरबा. पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा द्वारा वनभोज (पिकनीक) का कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी को झोराघाट में सुबह 10 से दोपहर 2:30 बजे तक किया गया है. जिसमें स्नेही बंधुजनों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया है.
रेलवे लाइन और स्टेशन से वायर समेत साढ़े 3 लाख का सामान चोरी
रायगढ़. धरमजयगढ़ रेलवे लाईन में अज्ञात चोरों ने आंतक मचाया है. पहले लाइन से करीब ढाई लाख के तार और सामान की चोरी कर ली है. फिर स्टेशन से डेढ़ लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. मामले कीशिकायत पर धरमजयगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है. जानकारी के अनुसार नरेश दास महंत पिता बिकुनदास महंत 29 वर्ष ग्राम पंडरीपानी गेरसा थाना धरमजयगढ जिला रायगढ का रहने वाला है. प्रेमनगर धरमजयगढ में सेन्ट्रल ईस्ट रेल्वे ने रेल्वे लाईन में खम्भा लगाये गयें जिनमें तार बिछाया गया हैं. सुरक्षा हेतु जसबीर सिंह कबरवाल एजेन्सी को दिया गया हैं. एजेंन्सी में सिक्योरिटी सुपरवायजर का काम करता है. 01 जनवरी को सुबह 09 बजे डयूटी पर गया था कि रेल्वे लाईन के खम्भा क्रमांक 60/4 से 60/7 तक का तार नही था. खंभा में लगे ओएचई वायर एवं अन्य फिटिंग्स सामाग्री की चोरी हुई हैं. शंका हैं कि किसी अज्ञात चोर 31 दिसंबर से 01 जनवरी 2026 के मध्य रात में रेल्वे खम्भा क्रमांक 60/4 से 60/7 तक में लगे वायर और अन्य फिटिंग्स सामाग्री को चोरी कर लिया हैं. अज्ञात चोर ने खंभा न. 60/4 से खंभा न. 60/7 तक खंभा में लगे रेल्वे के तार एवं लगे सामान सहित चोरी कर लिया गया हैं. जो करीब 2 लाख 57 हजार 356 का है. चोर ने केटनरी वायर 220 मीटर, केटनरी स्पालाईस 02 नग, कानेक्ट स्पालाईस 01 नग, कापर ड्रापर 6.29 कि.ग्रा. स्टीडी आर्म 02 नग, कान्टेट क्लिप 24 नग, केटनरी क्लिप 24 नग, स्विवेल क्लिप 02 नग, एटी जम्पर 50 एमएम 9 मीटर, सी जम्पर 50 1.70 मीटर, सिंगल सस्पेशन क्लिप 01 नग को पार कर दिया है. रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
प्रेमनगर धरमजयगढ रेल्वे स्टेशन से डेढ़ लाख का सामान पार
इसी तरह नारायण प्रसाद डनसेना पिता स्व समारूराम डनसेना 30 वर्ष निवासी बेहरापारा वार्ड क्र 09 धरमजयगढ थाना धरमजयगढ जिला रायगढ का रहने वाला है. प्रेमनगर धरमजयगढ में सेन्ट्रल ईस्ट रेल्वे लिमि का रेल्वे स्टेशन स्थित हैं जिसकी सकयोरिटी हेतु जसबीर सिंह कबरवाल ऐजेन्सी को दिया गया हैं. पीड़ित एजेंन्सी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. 12 जनवरी को सुबह 06 बजे ड्यूटी पर गया था. रेल्वे स्टेशन स्थित कांटाघर का ताला टुटा हुआ था. कांटाघर में रखे हुए कंम्पयुटर एवं अन्य सामाग्री की चोरी हुई हैं. चोर ने कम्पयुटर प्रिंटर, वॉलटेज स्टेबलाईजर, यूपीएस, बैट्ररी सहित पंखा करीब डेढ़ लाख के सामान को पार कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है.
जब्त धान को बेचने वाले किसान पर FIR दर्ज
रायगढ़. जिले में पिछले दिनों अवैध धान को लेकर हुई कार्रवाई में ओम ट्रेडर्स से 60 बोरी अवैध धान पकड़ा गया था. इसे दुकान संचालक को सुपुर्द किया गया, लेकिन उसने 40 बोरी धान बेच दी. इस मामले में दुकान संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को तहसीलदार ओम ट्रेडर्स में धान की जांच और रखरखाव देखने गए थे. जांच के दौरान दुकान में 60 बोरी अवैध धान पाया गया. पूछताछ में दुकान संचालक राजू राठिया टालमटोल करने लगा. इसके बाद सभी बोरी जब्त कर ली गई और विधिवत कार्रवाई की गई. जब्त धान को सुरक्षित रखने के लिए बंधपत्र भरवाया गया था. 30 दिसंबर को तहसीलदार और एसडीएम फिर से दुकान की जांच करने गए. तब पता चला कि 60 बोरी में से 40 बोरी धान गायब है और केवल 20 बोरी बची है. पूछताछ में दुकान संचालक राजू राठिया ने कबूल किया कि उसने सुपुर्द में रखा धान बेच दिया. जांच में यह पाया गया कि उसने शासकीय आदेश और जब्ती की शर्तों का उल्लंघन किया है. इसके बाद धरमजयगढ़ थाना में मामले की सूचना दी गई. धरमजयगढ़ थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 316,2 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

