Korba-Raigarh News Update : कोरबा. महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने बताया कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष (राज्यसभा सांसद) फूलोदेवी नेताम के निर्देश पर 9 जनवरी को संध्या 4 बजे ओपन थियेटर घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित है. महामंत्री माधुरी ध्रुव ने बताया कि उन्नाव गैंगरेप में पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जांच में गड़बड़ी कर आरोपियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है. इसके विरोध में महिला कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ भाजपा का पुतला दहन किया जाना सुनिश्चित किया गया है.


मलगांव मुआवजा प्रकरण में CBI की दबिश
कोरबा. जिले के हरदीबाजार में एक बार फिर सीबीआई की एंट्री से हलचल तेज हो गई है. एसईसीएल क्षेत्र से जुड़े मलगांव मुआवजा प्रकरण में सीबीआई की कार्रवाई के बाद फर्जी मुआवजा लेने वाले सरकारी कर्मचारियों में खलबली मची हुई है. बुधवार सुबह हरदीबाजार थाना क्षेत्र में सीबीआई की टीम ने दबिश देकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की. सूत्रों के मुताबिक एसईसीएल से गलत तरीके से मुआवजा प्रकरण तैयार कर राशि निकाले जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई पिछले करीब एक साल से जांच के दायरे में है. सीबीआई की मौजूदा कार्रवाई के बाद कोयलांचल में अवैध तरीके से रकम बनाने वालों की चिंता बढ़ गई है.
सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात की चोरी, जुर्म दर्ज
कोरबा. एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चारों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बताती निवासी संजय एक्का पिता कुलदीप एक्का ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 7 जनवरी को उसके बड़े पिता फुलजेंस एक्का के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे आलमारी से सोने का सिक्का, सोने का मंगलसूत्र, सोने का चैन, सोने का अंगूठी, सोने की बाली सहित अन्य सामनों की चोरी कर ली है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसी तरह चोरी की दूसरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के रजकम्मा में घटित हुई है. यहां निवासरत प्रभारी प्रचार्य ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है कि 31 दिसंबर 2025 को स्कूल में पढने वाले बच्चे स्कुल में चोरी होने की सूचना दी. प्राचार्य जब स्कूल पहुंचे और उनके साथ विनोद कुमार जायसवाल स्कूल पहुंचे. 30 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के पीछे के गेट के ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर अन्य कमरों के ताला को तोड़कर एक एलईडी टीवी 42 इंच, चार सीसीटीवी कैमरा, एक नग सायकल एवं खेल सामाग्रीय का कीट बैंग जुमला कीमती करीब 47 हजार रूपये की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली.
पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास
कोरबा. एक युवक ने एक साल पूर्व अपनी दूसरी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने – पर न्यायालय ने उसे आजीवन – कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड = की सजा से दण्डित किया है. – अतिरिक्त लोक अभियोजक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत निवासरत गोमा केरकेट्टा पिता चूका केरकेट्टा 32 वर्ष ने ओमपुर के मकान नंबर 763 में निवासरत सीमा पटेल को अपनी दूसरी पत्नी बनाया था और 27 फरवरी 2025 को किसी बात को लेकर नाराज गोमा केरकेट्टा ने अपनी पत्नी सीमा पटेल पर टांकी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था.
मामले में पुलिस ने गोमा केरकेट्टा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार नंदे के न्यायालय में पेश किया था. जहां मामले की सुनवाई हुई और गोमा केरकेट्टा के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर उसे आजीवन कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया है. मामले में अभियोजन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजन कृष्ण कुमार द्विवेदी ने पैरवी की.
ओवरटेक के दौरान ट्रेलर के नीचे आए दो बाइक सवार, मौके पर मौत
रायगढ़. पूंजीपथरा क्षेत्र में ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान दो युवक उसके नीचे आ गए. हादसे से मौके पर दोनों की मौत हो गई. दोनों बिहार क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है. गुरूवार को गेरवानी के पास दो युवक बाइस से जा रहे थे. जहां ट्रेलर करे ओवरटेक करने के दौरान हादसा हो गया. सूचना के बाद पूंजीपथरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजवाया है. परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. उनके आने के बाद पीएम होने की बात कही गई है.
जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र गेरवानी के पास बाइक सीजी 11 सीएफ 8668 सवार होकर युवक ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 6326 को ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार युवकों को संतुलन बिगड़ गया. जिससे सीधे दोनों ट्रेलर के नीचे आ गया. जहां मौके पर दोनों की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रिंस कुमार सिंह 18 साल निवासी कटिया औरंगाबाद, मुन्ना कुमार समाबिघा औरंगाबाद किया गया है. दोनों अपने परचित से मिलने के लिए नवदुर्गा प्लांट गए थे. जहां से गेरवानी की ओर आ रहे थे. जहां ठीक सामने से गुजर रहे ट्रेलर को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ना चाह रहे थे. इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक समेत ट्रेलर की चपेट में आ गए. जहां मौके पर दोनों की मौत हो गई. सूचना के बाद पूंजीपथरा पुलिस ने दोनों कीशिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दिया गया है.
पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल में के शवगृह में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद पीएम होने की बात कही गई है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया है.
बाइक से गिरा युवक दूसरे वाहन की चपेट में आने से मौत
इसी तरह पुसौर थाना अंतर्गत युवक अखिलेश सिंह प्लांट में नौकरी करता था. गुरूवार को करीब 1 बजे बाइक से चंद्रपुर से रायगढ़ की ओर जा रहा था. बड़े भंडार के पास अचानक वह बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. उसी समय पीछे से आ रही तेज और अनियंत्रित ट्रक उसके उपर चढ़ गई. जहां मौके पर युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है. वाहन चालक के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


