मनोज यादव, कोरबा. उरगा के ग्राम पंचायत गिधौरी में सरपंच पति ने गजब का फरमान जारी किया है. जिसे आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे. सरपंच पति गोविंदा कंवर ने कहा है कि, अगर गांव वाले नवरात्र के चंदा नहीं देते हैं तो उन्हें राशन नहीं मिलेगा. पहले गांव में होने वाले नवरात्र का चंदा देना होगा. उसके बाद ही उन्हें राशन का सामान दिया जाएगा. जो ग्रामीण चंदा नहीं देगा उसे इस माह का राशन भी नहीं मिलेगा.

बता दें कि, चंदा नहीं देने पर राशन ना देने का फरमान जारी किया गया है. जिसे सुनकर ग्रामीण भी हैरान हो गए. जानकारी के अनुसार, पहले घर-घर आकर चंदा लिया जाता था. जहां ग्रामीण अपने स्वेच्छा से चंदा देते थे, लेकिन इस बार सरपंच पति का फरमान आया है कि पहले 101 रुपये और एक किलो चावल दो उसके बाद पूरा राशन मिलेगा. पंचायत के राशन दुकान में राशन लेने आए ग्रामीणों ने बताया कि, चंदा नहीं दिए जाने पर उन्हें राशन नहीं दिया गया है. जबकि सरकारी राशन निशुल्क है.

ग्रामीण कार्तिक दास ने बताया कि, गांव में पहले पंच, सरपंच घर जा-जाकर पूजा पाठ का चंदा लेते थे और ग्रामीण अपनी स्वेच्छा से चंदा देते थे, लेकिन इस बार यह नया नियम निकाला गया है जो कि सरासर गलत है. ऐसे में जो गरीब है रोज कमाते हैं खाते हैं उसके लिए बड़ी दिक्कत है.

जानकारी के अनुसार, कई ग्रामीण इस फरमान का मजबूरी में पालन कर रहे हैं. वहीं कई ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. जब सरपंच पति से इस संबंध में बात की गई तो कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.