कोरबा/मुंगेली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. जिस पर बिलासपुर IG रतन लाल डांगी पुलिस को हर कोने में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं. IG रतनलाल डांगी ने रेंज के सभी जिलों के एसपी को अपने क्षेत्र में समय-समय पर सघन चेकिंग अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं. शनिवार को कोरबा SP संतोष सिंह स्टाफ को निर्देश देने के बाद उसका पालन सुनिश्चित करने खुद चेकिंग के लिए निकले. CSP कोरबा योगेश साहू और SDOP कटघोरा ईश्वर द्विवेदी भी अपने क्षेत्र पर हर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रहे थे. SP सहित सभी थाना और चौकी प्रभारी अपनी गाड़ी से खुद शहर के चौक-चौराहों में घूमते नजर आए.
चार पहिया वाहनों से लेकर दो पहिया वाहनों में सफर कर रहे हर व्यक्ति से उसकी पहचान पूछी गई. सबकी गाड़ी की पूरी छानबीन की गई. शनिवार रात अचानक शुरू हुई चेकिंग से लोग पहले डर गए. लोग अंदेशा जता रहे थे की शहर में कोई बड़ी वारदात हुई है. नशे में ड्राइव कर रहे लोगों की क्लास लगाई गई, उन्हें थाने में ले जाया गया. देर रात बेवजह घूम रहे युवकों को फटकार भी लगाई गई.
सड़क पर उतरे मुंगेली SP
पुलिस कप्तान चन्द्रमोहन सिंह ने सघन सरप्राईज चेकिंग अभियान चलाई. ये अभियान रात भर चलाई गई. अब हर हफ़्ते चलाई जाएगी. इस गश्त अभियान का कमान खुद एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने सड़क पर उतर कर संभाला. एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय समेत पुलिस के कई अधिकारी और लाइन एवं थानों के बल बड़ी संख्या शामिल मुस्तैद नजर आए.
सरप्राईज चेकिंग अभियान के तहत रात भर जिले के प्रमुख थाना मुंगेली, लोरमी,पथरिया एवं सरगांव का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारियों को बेहतर पुलिसिंग एवं अपराध पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वहीं जिले के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाई गई. इस दौरान आने जाने वाले लोगों से पूछताछ के साथ ही वाहन सवार लोगों से आवश्यक कागजात की जांच की गई.
मालवाहक वाहनों में रखे सामान व चालकों से भी सघन पूछताछ की गई. जाहिर है एसपी के पूरे पुलिस महकमे के साथ शुरुआत की गई इस अभियान से असामाजिक तत्वों में हड़कम्प मचना लाजमी है.
इधर एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने कहा है कि यह अभियान हर हफ़्ते चलाई जाएगी,जो कि किसी भी दिन सरप्राईज़ के रूप में रहेगी. आगामी दिनों में सघन चेकिंग अभियान के तहत हॉटल, ढाबों व लॉज में आवश्यक जांच की जाएगी,इस दौरान लॉज में ठहरे लोगो की वेरिफिकेशन भी की जाएगी. एसपी का कहना है कि इस अभियान का मकसद जिले में गैर कानूनी कार्यों पर रोक लगाना एवं अपराध पर नियंत्रण करना है.
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक