मनोज यादव,कोरबा। नगर पालिका दीपिका में टेंडर खुलने के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जमकर विवाद हुआ. नौबत हाथापाई से लेकर लात-घूंसे तक पहुंच गई. नेताओं ने एक दूसरे की पिटाई कर दी. देखते ही देखते नगर पालिका कुश्ती के अखाड़े में तब्दील हो गया. इस दौरान नेताओं ने अश्लील गालियां भी दी. जब नेता ही इस तरह की हरकत करेंगे, तब जनता इनसे क्या सीखेगी. मामला कोरबा जिले का है.

क्यों हुआ विवाद ?

दरअसल नगर पालिका दीपिका में आज कुछ कार्यों का टेंडर खुलना था. इसी को लेकर कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष के पति जगदीश सिंह और बीजेपी नेता प्रतिपक्ष अनूप अग्रवाल के बीच कहासुनी हो गई. अनूप ने टेंडर प्रक्रिया में दोश बताते हुए विरोध शुरू कर दिया. थोड़ी देर बातचीत हुई, फिर धीरे-धीरे बात ज्यादा बढ़ गई.

गालियों के साथ जमकर चले लात-घूंसे

कार्यालय के अंदर काफी देर तक मारपीट होने के बाद पालिका अध्यक्ष के पति गेट पर खड़े हो गए. लोगों को दफ्तर में आने जाने से रोक दिया. इस पर भी अनूप और जगदीश के बीच झड़प हुई. दोनों पक्ष कार्यालय से बाहर खड़े रहकर एक दूसरे के लिए अश्लील गालियों का इस्तेमाल करते रहे. अचानक दोनों पक्षों में फिर मारपीट शुरू हो गई. कुर्सियों से भी एक दूसरे पर हमला किया गया.

थाने पहुंचे दोनों पक्ष

घटना के बाद नगर पालिका दीपिका कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष दीपिका थाने पहुंच गए. बाहरहाल दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश में लगी है. लेकिन दीपिका अध्यक्ष के पति का इस तरह सरकारी कामकाज में हस्ताक्षेप करना व्यवस्था का मजाक उड़ाना है.

मारपीट के साथ लूटपाट भी हुई

नगर पालिका परिषद दीपका नेता अनूप यादव ने बताया कि आज नगर पालिका परिषद में ठेके का टेंडर निकालने का कार्य किया जा रहा था. जिस पर कुछ ठेकेदारों द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनका टेंडर नहीं काटा जा रहा है. जिस पर वह ठेकेदारों के साथ नगर पालिका परिषद पहुंचे, जहां पहुंचते ही उन पर जगदीश सिंह और उनके गुर्गों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. अनूप यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के साथ लूटपाट भी की गई है.

जबरिया टेंडर लेने की हो रही थी कोशिश

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जगदीश सिंह के पति ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि आज नगर पालिका में टेंडर खोला जा रहा था. जिसमें अनूप यादव द्वारा जबरिया टेंडर लेने की कोशिश की जा रही थी. जिसके बाद विवाद हुआ.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material