जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) सांसद संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) के नेतृत्व में भारत के सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल (All Party Delegation) ने 25–26 मई को दक्षिण कोरिया के 2 दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पहुंचा. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को कोरियाई नेतृत्व के समक्ष स्पष्ट करना और भारत–दक्षिण कोरिया संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना था. इस दौरान संजय झा की मुलाक़ात एक ‘कोरियाई बिहारी’ से हो गई.

दरअसल, सियोल (दक्षिण कोरिया) में Yechan C. Lee उर्फ Charlie, जो अपने ठेठ बिहारी अंदाज के लिए ‘कोरियाई बिहारी’ के नाम से भी जाने जाते हैं, वह एक यूट्यूबर हैं. यात्रा के दौरान संजय झा की मुलाक़ात चार्ली से हुई और Youtuber से उन्होंने देश दुनिया और आतंकवाद से सम्बंधित कई बातें की. उन्होंने कहा कि चार्ली से मिल कर खुशी हुई. चार्ली बचपन में अपने माता-पिता के साथ पटना आ गए थे और यहीं पले-बढ़े, इसीलिए वह हिंदी के साथ ठेठ बिहारी भी बोलते हैं.

पटना में पले-बढ़े चार्ली

संजय झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर बातचीत का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा- यह मुलाकात कुछ अलग और खास थी! सियोल (दक्षिण कोरिया) में यूट्यूबर Yechan C. Lee उर्फ Charlie, जो अपने ठेठ बिहारी अंदाज के लिए ‘कोरियाई बिहारी’ के नाम से भी जाने जाते हैं, से मिल कर खुशी हुई. चार्ली बचपन में अपने माता-पिता के साथ पटना आ गये थे और यहीं पले-बढ़े.”

संजय झा ने चार्ली के साथ बातचीत का वीडियो किया शेयर

संजय कुमार झा ने चार्ली के साथ अपनी बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने चार्ली को बताया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. इसका शिकार कोई भी देश हो सकता है. पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगाह है. दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी लादेन कहां मिला सबका पता है. झा ने कहा कि चार्ली को देखकर बिलकुल नहीं लगता कि वह बिहारी हैं लेकिन अंदाज और बोली पूरा बिहारी है.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का कारनामा देख अपनी खामोशी भूल गए बिहारी बाबू, शत्रुध्न सिन्हा ने कहा- लालू परिवार के साथ मेरा….