रायपुर. कांग्रेस की ओर से गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 19 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ कोटा विधानसभा को लेकर लंबे समय से बनी उहापोह की स्थिति दूर हो गई. जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने रेणु जोगी के जनता कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. शुक्रवार को रेणु जोगी अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
कांग्रेस के कोटा सीट से विभोर सिंह को टिकट दिए जाने पर अजीत जोगी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि रेणु जोगी जनता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर चुकी हैं, वे अब कोटा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी. लेकिन इस विषय पर रेणु जोगी की टिप्पणी नहीं आई है.
गौरतलब है कि इसके पहले बिलासपुर जिला अध्यक्ष विशंभर गुलहरे ने रेणु जोगी के नाम से नामांकन लिया था, लेकिन उस वक्त रेणु जोगी ने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की थी. लेकिन लगता है कांग्रेस का आलाकमान रेणु जोगी के इस स्पष्टीकरण को पचा नहीं पाया और आखिरकार विभोर सिंह को टिकट दे दिया.