राजस्थान की हॉट सीटों में से एक कोटा लोकसभा सीट में 12 बजे तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (Bjp) के ओम बिड़ला (Om Birla) 19866 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा को टक्कर देने कांग्रेस की ओर से प्रहलाद गुंजल मैदान में हैं जो अभी पिछड़ गए हैं.
बता दें कि कोटा लोकसभा सीट पर 1999 से लेकर अब तक केवल एक बार 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली थी। इसके अलावा सभी चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की है। जीत के आंकड़े बता रहे हैं कि इस सीट पर भाजपा का प्रभाव काफी मजबूत है।
कोटा सीट से ओम बिरला इस सीट से 2014 से सांसद हैं, जबकि 1999 और 2004 के चुनाव में भाजपा के रघुवीर सिंह कोशल ने यहां से जीत दर्ज की थी।
कोटा लोकसभा सीट बीजेपी के लिए इसलिए अहम है, क्योंकि यहां से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला चुनाव मैदान में हैं। 2 बार के चुनाव में उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है और तीसरी बार भी पार्टी की यही उम्मीद है। कोटा लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का सीधा मुकाबला कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल के साथ है। बता दें कि गुंजल ने हाल ही भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है।
ये हैं कोटा सीट के पूर्व सांसद
1952 : नेमी चंद्र कासलीवाल- कांग्रेस
1962 : ओंकारलाल बैरवा -बीजेपी
1967 : ओंकारलाल बैरवा -बीजेपी
1971 : ओंकारलाल बैरवा- बीजेपी
1977 : कृष्ण कुमार गोयल- जनता पार्टी
1980 : कृष्ण कुमार गोयल- जनता पार्टी
1984 : शांति धारीवाल -कांग्रेस
1989 : दाऊ दयाल जोशी- बीजेपी
1991 : दाऊ दयाल जोशी- बीजेपी
1996 : दाऊ दयाल जोशी- बीजेपी
1998 : रामनारायण मीना -कांग्रेस
1999 : रघुवीर सिंह कोशल- बीजेपी
2004 : रघुवीर सिंह कोशल -बीजेपी
2009 : इज्यराज सिंह- कांग्रेस
2014 : ओम बिरला -बीजेपी
2019 : ओम बिरला -बीजेपी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक