Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित शिव बारात में अचानक हुए दर्दनाक हादसे में शुक्रवार को 16 बच्चे झुलस गए। इनमें से 5 बच्चों की हालत बेहद नाजुक है। बच्चों को देर रात जयपुर शिफ्ट कर दिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को उचित निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों के अनुसार कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सगतपुरा इलाके में 10 से 16 साल के बच्चे कम ऊंचाई वाले ‘हाई टेंशन’ तार की चपेट में आ गए। इनमें एक बच्चा 100 फीसदी तक झुलस गया। वहीं अन्य चार बच्चे 40 से 50 फीसद तक झुलस गए।
कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े 11 बजे से 12 बजे के बीच उस समय हुई, जब शिव बारात कालीबस्ती से गुजर रही थी। यात्रा में शामिल एक लड़के ने लोहे की छड़ पकड़ रखी थी जो ऊपर से गुजर रहे ‘हाई-टेंशन’ तार के संपर्क में आ गयी। छड़ पर एक झंडा भी लगा हुआ था। जिस बच्चे ने झंडा पकड़ा हुआ था, वह 100 फीसदी तक झुलस गया। बच्चे को बचाने के प्रयास में अन्य बच्चे भी झुलस गए।
वहीं मुख्यमंत्री शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कोटा में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के दौरान ‘हाईटेंशन तार’ की चपेट में आने से 18 नागरिकों के झुलसने का समाचार दु:खद है। प्रभु नीलकंठ से प्रार्थना है कि घायल नागरिकों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई, कहा – CM साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर
- लापरवाही बरतने वालों को… झांसी अग्निकांड को लेकर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात…
- ‘जिनके मन छोटे हैं उन्हें जो कहना है कहने दो’, गीता जयंती मनाने के सवाल पर CM मोहन का विपक्ष पर तंज
- पहली बार पर्दे पर दिखेगी आदिवासी लड़ाकों की वीरगाथा, ‘जंगल सत्याग्रह’ पर शख्स ने बनाई फिल्म, जर्मनी के कलाकार ने भी निभाई भूमिका
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी का टूटा अंगूठा, पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय