बाराबंकी. हैदरगढ़ कोतवाली की पुलिस ने कुत्ता चोरी के आरोप में एक कोटेदार को गिरफ्तार कर लिया है. यह कुत्ता एनटीपीसी में बिहार में कार्यरत एक अधिकारी का था. कोटेदार का कहना है कि मैंने घर कुइया प्रधान सुशील कुमार से कुत्ता लिया था.

पिछले 17 दिसंबर की शाम को हैदरगढ़ कोतवाली के संसारा गांव के निकट बिहार से लखनऊ जाते समय नीलगाय सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आ जाने से लखनऊ के चिनहट कामता के निवासी विनीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. विनीत बिहार राज्य में उप महाप्रबंधक एनटीपीसी में कार्यरत हैं. वह लखनऊ घर जा रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें वह घायल हो गए थे और एक खिड़की पीछे की टूट गई थी. जिस से निकलकर कार में बैठा कुत्ता गायब हो गया था. उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जोनल ऑफिसर व पेट्रोलियम 3 से कुत्ता गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने कोतवाली हैदर गढ़ पुलिस में शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ें – गरीबों के निवालों पर डाका ! 2 महीने से राशन नहीं मिलने पर हितग्राहियों ने किया नगर पालिका का घेराव, कोटेदार पर संगीन आरोप, MLA ने अधिकरियों को लगाई फटकार

पुलिस ने कुत्ता पाने के आरोप में हैदरगढ़ कोतवाली के मालिनपुर गांव निवासी कोटेदार सूरज कुमार गुप्ता को घर से बुधवार सुबह उठा लाई है. हिरासत में लेकर कुत्ते के विषय में पूछताछ कर रही है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अधिकारी कोतवाली में डेरा जमाए हुए हैं. कोतवाल हैदरगढ़ अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि कुत्ता मेरे सर्किल में गायब नहीं हुआ है. कोटेदार मालिनपुर सूरज कुमार गुप्ता का कहना है कि मैंने घरकुइया प्रधान सुशील कुमार से कुत्ता लिया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक