पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। ओड़िशा से आने वाले धान को रोकने रातभर पुलिस पहरा दे रही है. दिनभर राजस्व अफसर चौकियों की जांच कर रहे हैं लेकिन ड्यूटी में तैनात कोटवार दिनदहाड़े ओड़िशा से धान पार कराते रंगे हाथ पकड़ा गया. मैनपुर एसडीएम बोले कि पुलिस प्रतिवेदन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ओड़िशा नुवापडा जिला के सीमा से आने वाले धान को रोकने धोबनमाल चेक पोस्ट में दिन की निगरानी के लिए आज भरूवा मुड़ा कोटवार की ड्यूटी लगी हुई थी, पर कोटवार धान रोकने के बजाए पार कराते रंगे हाथों पकड़े गए. एसपी की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि दोपहर 12 से 2 बजे के बीच धोबनमाल चेक पोस्ट से ओड़िशा के पिकअप से धान पहुंचने वाला है. दिन रात मुस्तैद टीम ने वहां पर अपनी नजर जमाए बैठ गई. स्पेशल टीम की नजरों से बेख़बर पिकअप चेक पोस्ट पहुंच कर सीमा पर दाखिल होते ही जवानों ने पकड़ लिया.

पिकअप क्रमांक ओडी 08-5472 में 50 बेग धान लदा हुआ था. पिकअप का मालिक तोपराज मांझी ही चालक था. पुलिस को दिए बयान में उसने राज खोलते हुए कहा कि,वह ओड़िशा के सिंगझर का निवासी है. कोटवार मकरध्वज बघेल के कहने पर उसी के लिए धान ला रहा था. यह भी कहा कि रात में चौकसी बढ़ जाती है, इसलिए कोटवार ने उसके ड्यूटी टाइम में पिकअप लेकर आने को कहा है. इसी तरह से तोप सिंह ने अब तक 8 बार सीमा पार धान लाने की जानकारी दिया है.

थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने कहा कि वाहन को जब्त कर कार्रवाई से मैनपुर एसडीएम को अवगत कराया जाएगा. एसडीएम मैनपुर सूरज प्रकाश साहू ने कहा कि प्रतिवेदन मिलते ही, कोटवार की संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.

मेहनत पर पानी फेर रहे तैनात कर्मी

तेतल खूंटी व बिरिघाट में चेक पोस्ट से नदारत के मामले में मैनपुर एसडीएम ने दो कोटवार को निलंबित कर चुके हैं. अब धोबनमाल में धान पार कराते कोटवार पकड़ा गया है. ऑन ड्यूटी कोटवार की इन हरकत ने तैनाती कर्मियों की कलई खोल कर रख दिया है. सुरक्षा कारणों से पुलिस जवानों की ड्यूटी रात को लगाई गई है, दिन में राजस्व व पंचायत कर्मियों की ड्यूटी है. पंचायत सचिवों के हड़ताल में होने के कारण दिन के समय साथ में तैनात रोजगार सहायक पर कोटवार भारी पड़ रहे हैं. धान को रोकने पुलिस व राजस्व अफसर लगातार निगरानी में लगें हुए है, इनकी मेहनत पर कोटवार पानी फेर रहे हैं.