रायगढ़। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण और हो रही मौतों के तनाव के बीच रायगढ़ में बनाए गए कोविड अस्पताल से एक अच्छी और सुकून देने वाली खबर आ रही है. यहां एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे की किलकारियां गूंजने से अस्पताल का माहौल खुशमय हो गया.
जिस महिला की डॉक्टरों ने सुरक्षित डिलीवरी कराई है वह कोरोना संक्रमित थी और उसका इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा था. बताया जा रहा है कि मां और बच्चा दोनों हालत स्थिर है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर कहा, “रायगढ़ कोविड अस्पताल में गूँजी किलकारी कोविड अस्पताल रायगढ़ के चिकित्सीय स्टाफ ने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की सफल व सुरक्षित डिलीवरी करा कर नया इतिहास रचा,डिलीवरी के पश्चात जच्चा बच्चा दोनों की हालत स्थिर.”
रायगढ़ कोविड अस्पताल में गूँजी किलकारी
कोविड अस्पताल रायगढ़ के चिकित्सीय स्टाफ ने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की सफल व सुरक्षित डिलीवरी करा कर नया इतिहास रचा,डिलीवरी के पश्चात जच्चा बच्चा दोनों की हालत स्थिर। #ChhattisgarhFightsCorona @MoHFW_INDIA@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/SIA9lmhV1G
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 4, 2020