रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से है. इसे लेकर विधानसभा सचिवालय में सत्र की तैयारियां तेज हो गई हैं. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत ने पत्रकार दीर्घा के सदस्यों की बैठक लेकर तैयारियों की जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा में विधायकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने लगाए गए ग्लास पार्टीशन किया गया है. अतिरिक्त बैठक क्षमता के लिए 11 नई कुर्सियां लगाई गई है. मंत्रियों और विधायकों के साथ केवल एक स्टाफ को विधानसभा में प्रवेश की अनुमति होगी.

इस बार दर्शक दीर्घा और अध्यक्षीय दीर्घा में नागरिक प्रवेश नहीं कर पाएंगे. मीडिया के लिए विधानसभा ऑडिटोरियम में प्रवेश की व्यवस्था होगी, जहां टीवी स्क्रीन के माध्यम से विधानसभा की कार्रवाई का सीधा प्रसारण देख सकेंगे. सभा की कार्यवाही प्रारंभ होने से पूर्व हर दिन फ्यूमिगेशन और सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. सत्र में भाग लेने से पहले सभी विधायकों का टेंपरेचर और ऑक्सीजन लेवल भी मापा जाएगा. संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभा भवन और समिति कक्ष में एंटीबैक्टीरियल सर्फेस कोटिंग कराई गई. इसके अलावा विधानसभा में आने वाले लोगों को अनिवार्य रुप से काढ़ा पिलाया जाएगा और च्यवनप्राश खिलाया जाएगा.

स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. संक्रमण काल में भी प्रदेश हित को देखते हुए विधानसभा आहूत करने का निर्णय लिया गया. इस बार विधानसभा परिसर में आम नागरिकों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

  • इस सत्र के लिए कुल 579 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है. इसमें 304 तारांकित और 275 अतारांकित प्रश्न है.
  • अभी तक 4 स्थगन, 98 प्यानाकर्षण, 3 अशासकीय संकल्प और 7 शून्यकाल की सूचनाएं प्राप्त हुई है.
  • इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश किया जायेगा.
  • इस सत्र के लिए अअभी तक किसी विधेयक की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.