नई दिल्ली । रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने यूपीए की प्रत्याशी मीरा कुमार को लगभग 3 लाख 34 हजार वोटों के अंतर से हराया. कोविंद को 65.65 फीसदी वोट हासिल हुए. जबकि मीरा कुमार को 35.34 फीसदी वोट मिले. कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे.

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद रामनाथ कोविंद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यह मेरे लिए भावुक पल है. उन्होंने कहा ‘यह मेरे लिए भावुक क्षण हैं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि सर्वे भवंतु सुखिनः के भाव के साथ निरंतर लगा रहूंगा. यह भारतीय परंपरा की महानता का प्रतीक है. मुझे यह जिम्मेदारी दिया जाना उस हर व्यक्ति के लिए उदाहरण है जो ईमानदारी से मेहनत करता है.’ कोविंद ने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को शुभकामनाएं भी दी.

वहीं मीरा कुमार ने रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दी . मीरा कुमार ने कहा कि वह चुनौतीपूर्ण समय में संविधान का गरिमा को बनाए रखें। जिस विचारधारा की लड़ाई के लिए मैं आगे आई थी वह आज खत्म नहीं हुई है। आप सबने हमेशा साथ दिया है, आप सबको धन्यवाद।

इससे पहले, रिटर्निंग ऑफिसर अनूप मिश्रा ने रामनाथ कोविंद की जीत का औपचारिक एलान किया। उन्होंने बताया कि रामनाथ कोविंद को 7,02,044 वोट हासिल हुए हैं जबकि मीरा कुमार को कुल 3,67,314 मिले हैं।