महाराष्ट्र के लातूर में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक प्राइवेट ऑफिस में घुसकर ऑफिस में बैठे हुए तीन युवकों पर कोयते (एक प्रकार का लंबा चाकू) से हमला करने के कारण एरिया में सनसनी फैल गई. लातूर शहर के मलवटी रोड पर स्थित पिंटू होटल के पास की ये घटना है. 31 अक्टूबर के दिन शाम के 7 बजे राज क्षीरसागर में अपने निजी ऑफिस मे बैठे हुए अजय खिच्ची, विकास कतारी और एक दोस्त के ऊपर अचानक ही कुणाल मोहिते और उसके साथ आये एक अज्ञात आरोपी ने सिर, पीठ और हाथ पर कोयते से हमला करना शुरू किया.

इस हमले में अजय खिच्ची और विकास कतारी के गंभीर रूप से घायल होने के कारण इन दोनों को लातूर शहर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. हमला करने के बाद आरोपी युवकों को हाथ में खून से सना कोयता लेकर भागते हुए देख इलाके में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गईं.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

युवक पर हुए हमले की पूरी घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई है, जिसमें हमलावरों की करतूत साफ दिखाई दे रही है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है. स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. लातूर में बढ़ते ऐसे हमलों को देखते हुए नागरिकों में भय का वातावरण है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m