KPI Green 696 Crore Solar Project Deal: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में इस हफ्ते एक ऐसा कदम सामने आया है, जिसने पूरे बाजार का ध्यान अचानक KPI Green Energy Ltd की ओर मोड़ दिया है. कंपनी ने सरकारी पावर कंपनी SJVN Ltd के साथ 200 मेगावाट (AC) के एक विशाल सोलर प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है.
यह प्रोजेक्ट गुजरात के खवडा क्षेत्र के GIPCL रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में विकसित किया जाएगा और इस डील का मूल्य ₹696.50 करोड़ रखा गया है. यह सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट नहीं, बल्कि KPI Green की बढ़ती यूटिलिटी-स्केल क्षमता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
Also Read This: ड्रोन सेक्टर में कौन-सा बड़ा खेल शुरू? सरकार का ₹100 करोड़ का मेगा ऑर्डर, ideaForge क्यों आ गया रडार पर!

इस समझौते के तहत KPI Green Energy पूरे प्रोजेक्ट के निर्माण और तकनीकी ढांचे का नेतृत्व करेगी. कंपनी को प्लांट की सप्लाई, प्रोजेक्ट साइट पर निर्माण, सभी उपकरणों की इंस्टॉलेशन, इंश्योरेंस, पूरी टेस्टिंग प्रक्रिया और अंतिम कमीशनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
खास बात यह है कि प्रोजेक्ट चालू होने के बाद कंपनी सीओडी (Commercial Operation Date) के तीन साल तक इसका संचालन और रखरखाव भी संभालेगी. इसमें स्पेयर्स, कंज्यूमेबल्स और तकनीकी सहायता शामिल होगी. प्रोजेक्ट को तीन अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट्स सप्लाई, EPC और O&M में विभाजित किया गया है, जो KPI Green के मल्टी-लेवल टेक्निकल अनुभव को दर्शाता है.
Also Read This: GMR Power के नतीजों में बड़ा ट्विस्ट: मुनाफा तीन गुना, लेकिन मार्जिन क्यों फिसला!
खवडा क्षेत्र पहले ही देश के उभरते रिन्यूएबल हब्स में से एक बन चुका है और इस प्रोजेक्ट के जुड़ने के बाद KPI Green की वहां कुल क्षमता 845 MWp (DC) से भी अधिक हो गई है. यह विस्तार कंपनी की मौजूदगी को न सिर्फ मजबूत बना रहा है, बल्कि भारत के दीर्घकालिक हरित ऊर्जा लक्ष्य में उसकी भूमिका को और महत्वपूर्ण कर रहा है. इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच KPI Green का यह कदम उसे अग्रणी EPC सर्विस प्रोवाइडर्स में निर्णायक रूप से स्थापित कर सकता है.
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. फारुक जी. पटेल ने इस प्रोजेक्ट को KPI Green की विश्वसनीयता का मजबूत उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि SJVN जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की प्रभावशाली कंपनी के साथ यह साझेदारी न केवल कंपनी की तकनीकी क्षमता को साबित करती है, बल्कि यह दिखाती है कि बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा करने में KPI Green पर लगातार भरोसा बढ़ रहा है. उनका मानना है कि यह प्रोजेक्ट भारत के ग्रीन एनर्जी मिशन में KPI Green की भूमिका को और निर्णायक बनाता है.
Also Read This: IPO मार्केट में क्या छिपा है? सिर्फ दो इश्यू खुलेंगे, लेकिन 7 कंपनियां करवाएंगी धमाकेदार एंट्री, PW से लेकर एनर्जी सेक्टर तक मचेगी हलचल
KPI Green 696 Crore Solar Project Deal. शेयर बाजार की बात करें तो कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ ₹468.25 पर बंद हुआ. पिछले छह महीनों में KPI Green ने लगभग 7% की बढ़त दर्ज की है, हालांकि एक साल में यह करीब 6.5% नीचे है. 2025 में अब तक स्टॉक में लगभग 15% की गिरावट देखने को मिली है. इसके बावजूद कंपनी का मार्केट कैप ₹9,230 करोड़ के आसपास है, जो बताता है कि निवेशकों का दीर्घकालिक भरोसा अब भी बना हुआ है.
यह ऑर्डर KPI Green Energy के लिए सिर्फ एक वित्तीय बढ़त नहीं, बल्कि भारत के रिन्यूएबल सेक्टर में उसकी मजबूती को और आगे बढ़ाने वाला कदम है. अब बाजार की नजर इस बात पर रहेगी कि कंपनी इस प्रोजेक्ट को किस गति और गुणवत्ता के साथ पूरा करती है, क्योंकि यही आने वाले समय में उसके स्टॉक की दिशा तय करेगा.
Also Read This: Mahindra XEV 9S का दमदार लुक सामने आया: स्टैक्ड हेडलैम्प्स और प्रीमियम डिजाइन ने बढ़ाई हलचल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

