मुकेश सेन, टीकमगढ़। क्रांति गौड़ ने ‘तेल कम, फिट होंगे हम’ मुहिम की सराहना की है। वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने NEWS24 MP-CG और लल्लूराम डॉट काम से विशेष बात की। क्रांति गौड़ बोलीं- ऑइल खिलाड़ियों के लिए भी मना रहता है। हम भी ज्यादा ऑयली खाना नहीं खा सकते हैं। जो चीजें सही हैं वो करना ही चाहिए। क्रांति गौड़ टीकमगढ़ जिले के बड़ा गांव में हनुमान मंदिर मेंं दर्शन करने आई थी।

क्रिकेट के प्रति लड़कियों का रुझान बढ़ा

कहा- महिला क्रिकेट को मध्य प्रदेश सरकार सपोर्ट कर करी है। पैरेंटस ट्रस्ट कर रहे हैं तो बच्चों को भी सपना पूरा करना चाहिए। वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के प्रति लड़कियों का रुझान बढ़ा है। पेरेंट्स लड़का लड़की में भेदभाव न करें। बच्चा जो करना चाहता है करने दें, बच्चों को सपोर्ट करें। चाहे वो पढ़ाई से संबंधित हो या स्पोर्ट से संबंधित हो, क्रिकेट या कोई भी स्पोर्ट हो।

विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 17 दिसंबर कोः स्पीकर बोले- सभी सदस्य विकसित प्रदेश के मुद्दे पर करेंगे चर्चा, 

यही चाहती हूं जल्द स्टेडियम बने

महिला ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों को 25-25 लाख देने पर बोलीं- सरकार ने अच्छा कदम उठाया है। समाज और विधायकों को भी सहयोग करना चाहिए। छतरपुर में सीएम डॉ मोहन ने क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है। यही चाहती हूं जल्द स्टेडियम बने।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H