शशांक द्विवेदी, खजुराहो। छतरपुर जिले के घुवारा की रहने वाली 22 वर्षीय क्रांति गौड़ वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज दोपहर विशेष विमान से अपनी माता पिता के साथ खजुराहो एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर क्रांति गौड़ के चाहने वालों ने भव्य स्वागत किया। खजुराहो एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही जैसे ही क्रांति ने मेडल हाथ में लेकर लोगों की ओर दिखाया, वैसे ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
सपना देखें तो कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखें
मीडिया से बात करते हुए क्रांति ने कहा कि क्रिकेट में महिला और पुरुष समान है, इसलिए पुरुषों की तरह महिला क्रिकेटरों को सामान प्रोत्साहन राशि दी जाती है, यह अच्छी बात है। बुंदेलखंड को लेकर क्रांति ने कहा कि सपना देखें तो कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए।
रफ्तार का कहरः शराब के नशे में चूर कार सवार ने बिजली खंभे से टकराने के बाद गाय को कुचला,
हमने कभी सोचा भी नहीं था
खजुराहो एयरपोर्ट पर क्रांति गौड़ के रिश्तेदार और चाहने वालों कि एक लम्बी कतार लगी हुई थी। क्रांति का स्वागत करने वाले आये भाई ने क्रांति को कोहिनूर हीरा कहा। क्रांति के नाना ने कहा कि क्रांति देहात में पैदा हुई, खेत पर काम और मजदूरी करना हमने तो कभी सोचा भी नहीं था कि कभी वह देश के लिए खेलेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

