कुंदन कुमार/पटना: कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु आज पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बिहार की 243 सीटों पर एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है. हर विधानसभा क्षेत्र में हम यह समझकर चुनाव लड़ रहे हैं कि गठबंधन की सभी उम्मीदवार हमारे हैं और इसको लेकर हम लोग काम भी कर रहे हैं.
‘हमारे मन में सब कुछ फाइनल है’
जब उनसे सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया, लेकिन कहा कि हमारे मन में सब कुछ फाइनल है. आप लोग जो सोचिए जो कहिए कोई मतलब नहीं है, लेकिन इंडिया गठबंधन के अंदर सब कुछ फाइनल हो चुका है और हम लोग अपने दिमाग में जो कुछ रह कर रख के काम कर रहे हैं, उसके अनुसार ही चुनाव लड़ा जाएगा.
‘इस सरकार को बदलने का काम करेगी’
वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अफसर और ठेकेदार की सरकार है और अपनी मनमानी कर रहे हैं. बिहार की जनता निश्चित तौर पर इस बार इस सरकार को बदलने का काम करेगी और इसको लेकर ही हम लोग प्रयास कर रहे हैं. हम जनता से अपील करेंगे कि जहां अधिकारियों का राज है, जहां ठेकेदारों का राज है, उस राज को बदला जाए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इन सरकारी विद्यालयों को दिए जाएंगे टैबलेट, पढ़िए पूरी खबर…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें