Kishna Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व इस साल 26 अगस्त, सोमवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जहां मंदिरों में भव्य तैयारियां की जा रही हैं, वहीं उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजारों में भी विशेष रौनक देखने को मिल रही है।

बाजारों में रौनक


बाजारों में श्री राधा कृष्ण और लड्डू गोपाल की आकर्षक प्रतिमाओं के साथ-साथ श्रृंगार का सामान, रंग-बिरंगे कपड़े, मुकुट, लकड़ी और चांदी के झूले, बांसुरी, कूलर, पंखे आदि का बड़ा स्टॉक उपलब्ध है। जन्माष्टमी से पहले ही ग्राहक बाजारों का रुख कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों के चेहरे पर खुशी झलक रही है।

अच्छे कारोबार की उम्मीद


व्यापारी पवन मल्होत्रा का कहना है कि उनकी दुकान पर इस बार लड्डू गोपाल की प्रतिमा, श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा, रंग-बिरंगी ड्रेस, बांसुरी, लकड़ी के झूले और अन्य नए आइटम उपलब्ध हैं। वे आशान्वित हैं कि इस वर्ष उनका कारोबार पिछले साल की तुलना में बेहतर रहेगा।

व्यापारी अमित कालड़ा ने बताया कि उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी के लिए खास तैयारियां की हैं। उनकी दुकान में कामधेनु गाय की प्रतिमा, लड्डू गोपाल के रंग-बिरंगे कपड़े, श्री राधा कृष्ण और श्रीकृष्ण की प्रतिमाएं, बांसुरी, बच्चों की ड्रेस, और लड्डू गोपाल के श्रृंगार का सामान उपलब्ध है।

इस विशेष तैयारी और ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखकर व्यापारियों को उम्मीद है कि इस साल का कारोबार अधिक लाभदायक रहेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m