भोपाल। krishna janmashtami 2024: मध्य प्रदेश में आज से तीन दिवसीय ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ पर्व की शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। साथ ही कहा है कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय आयोजन ‘श्रीकृष्ण पर्व’ में हम सभी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास की त्रिवेणी में आनंद भाव की डुबकी लगाएं। उन्होंने कहा कि हमारा कृष्ण कन्हैया ने सच्चे अर्थ में जीते दी जिन्होंने अपने जीवन से सबको प्रेरणा दी। जन्माष्टमी का यह पर्व बहुत धूमधाम से मनना चाहिए। आनंद से 2-3 दिन जन्मदिन मनना चाहिए।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा, उज्जैन की पावन धरा पर स्थित सांदीपनि आश्रम, जहां श्रीकृष्ण ने महर्षि सांदीपनि से ज्ञान का सागर पाया। इसी पावन स्थल पर उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी कर गीता का दिव्य उपदेश जगत को दिया। “धन्य है यह आश्रम, धन्य है उज्जैन की धरा”।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m