Krishna Janmashtami 2024: यूपी के मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी भव्यता से मनाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. उत्सव आज शनिवार से शुरु हो जाएंगे और अगले सप्ताह बृहस्पतिवार तक चलेंगे.
योगेश्वर श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर भगवान का जन्मोत्सव शास्त्रीय मर्यादाओं एवं परंपराओं के अनुसार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तदनुसार दिनांक 26 अगस्त 2024 (सोमवार) को मनाया जाएगा. भगवान श्री कृष्ण पद्मकांति पुष्प बंगला में विराजमान होंगे. भगवान श्री कृष्ण सोम चंद्रिका पोशाक में भक्तों को दर्शन देंगे.
25 अगस्त को सुबह 5.30 बजे भगवान की मंगल आरती होगी. 26 अगस्त को भागवत भवन में सुबह मंगला आरती होगी. सुबह 8 बजे भगवान का जलाभिषेक और 9 बजे पुष्पांजलि दी जाएगी. रात 11 बजे गणेश पूजन और नवग्रह पूजन किया जाएगा.
Krishna Janmashtami 2024: इस बार जन्माष्टमी पर्व से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पुरातन वैभव व स्वरूप प्राप्ति के संकल्प के साथ किया जाएगा. पूरे मथुरा (Mathura) वृंदावन (Vrindavan) में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. श्रीकृष्ण जन्मस्थान को भव्यता के साथ सजाया संवारा जा रहा है. भव्य लाइटिंग की गई है. जिससे इसकी खूबसूरती और निखर गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक