Krishna Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व इस साल 16 अगस्त, 2025 को पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस खास मौके पर जहां एक ओर मंदिरों में भक्ति का माहौल देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी ओर भोजपुरी संगीत जगत में भी जन्माष्टमी की धूम शुरू हो चुकी है। सावन के बाद अब भक्ति गीतों की बारी है, और इसी कड़ी में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया कृष्ण भजन जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे खेसारी

‘मुरली की धुन पे’ नामक इस गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वीडियो में खेसारी लाल श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। वे बांसुरी की धुन पर झूमते, नाचते और भावुक होकर श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान करते हैं। गाने में राधा-कृष्ण के प्रेम को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है, जिसमें खेसारी यह बताते हैं कि राधा के बिना कृष्ण अधूरे हैं, और सच्चा प्रेम वही है जिसमें राधे-कृष्ण का नाम शामिल हो।

यह गाना सिर्फ भक्ति की भावना को ही नहीं जगाता, बल्कि दर्शकों के दिल को भी छू जाता है। यही कारण है कि यह वीडियो यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है और अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

‘प्रेम रोग’ एलबम का हिस्सा है यह गाना

गाने की खास बात यह है कि इसे खेसारी लाल यादव के साथ-साथ पामेला जैन और खुशबू जैन ने अपनी आवाज दी है। तीनों की जुगलबंदी ने इस भजन को और भी मधुर बना दिया है। गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर घुंघरु जी हैं। वहीं, इसके शानदार वीडियो का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है।

यह गाना खेसारी के ‘प्रेम रोग’ एलबम का हिस्सा है और जन्माष्टमी से पहले ही इंटरनेट पर धमाल मचा चुका है। भक्तिभाव और संगीत का ऐसा संगम कम ही देखने को मिलता है। अगर आपने अभी तक ‘मुरली की धुन पे’ नहीं सुना है, तो यह अवसर बिल्कुल न गंवाएं।

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गाने ‘टमाटर गाल’ को मिले 143 मिलियन से अधिक व्यूज, रोमांस और मस्ती से भरा VIDEO देख आप भी हो जाएंगे फैन