सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े कई वृक्षों को एक जगह लगाने व वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए आज से कृष्ण कुंज नाम से अभियान चलाकर प्रदेश में इसका शुभारंभ किया है. इसी तर्ज पर आज बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत में कृष्ण कुंज अभियान का शुभारंभ किया गया.

आपको बता दें कि प्रदेश के मुखिया ने इस अभियान के तहत सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में कृष्ण कुंज स्थापित कर वहां नीम, बरगद, कदम, इमली, जामुन, शहतूत, सीताफल, चिरौंजी आदि औषधीय पौधों का रोपण करने व उनके संरक्षण पर जोर दिया है. कृष्ण कुंज शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पंचायत क्षेत्र में पौधे रोपे गए एवं उनकी सुरक्षा करने का संकल्प भी लिया गया. कार्यक्रम में सुषमा यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, अनिल सिंह पैकरा एसडीओ फॉरेस्ट वाड्रफनगर समेत अन्य मौजूद रहे.