![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कानपुर देहात. बुलडोजर एक्शन के दौरान कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत हो गई. इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में कृष्णगोपाल दीक्षित अपनी पत्नी, बेटी, दो बेटे और एक बकरी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी.
वायरल वीडियो 14 जनवरी का बताया जा रहा है, जब कृष्णगोपाल दीक्षित अपने पूरे परिवार और एक बकरी के साथ जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचे थे. 13 जनवरी को पहली बार कृष्णगोपाल के मकान पर बुलडोजर चलाया गया था. कृष्णगोपाल दीक्षित अपने परिवार व पूरा सामान और जानवर को एक लोडर पर लादकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा था, लेकिन जिलाधिकारी ने मुलाकात नहीं की थी.
बता दें कि डीएम ने मुलाकात नहीं की और पीड़ित परिवार के खिलाफ ही जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर हंगामा करने का मुकदमा दर्ज करा दिया गया था. इस परिवार पर लिखा गया यह पहला मुकदमा नहीं था. इससे पहले भी एक मुकदमा मैथा तहसील प्रशासन ने दर्ज कराया था. बुलडोजर एक्शन से परेशान परिवार डीएम के पास गुहार लगा रहा था. 14 जनवरी को पीड़ित परिवार डीएम कार्यालय पर ही रातभर बैठा रहा. कुछ देर बाद एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे. फिर पुलिसकर्मियों को बुलाया गया और सबको थाने ले जाने लगे. इसी दौरान प्रमिला ने कहा था कि मेरे पास कोई घर नहीं है.
13 जनवरी को मड़ौली गांव में जब पीड़ित परिवार का घर बुलडोजर से गिराया गया. तभी लेखपाल अशोक सिंह ने रूरा थाने में पीड़ित परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. उसके बाद जब पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यलय 14 जनवरी की सर्दरात में परिवार के साथ पहुंचा था, तभी भी अकबरपुर तहसीलदार रणविजय ने उन पर मुकदमा दर्ज करवाया था. इस बीच दीक्षित परिवार न्याय की आस में भटक रहा था और बकरियों के लिए बनाए गए झोपड़ी में रह रहा था.
इसे भी पढ़ें – योगी सरकार की बेरहम पुलिस! मृतक के बेटे ने कहा- बहन और मां पर डीजल डालकर इन लोगों ने जिंदा जलाया
13 फरवरी को एक बार एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद की अगुवाई में प्रशासन की टीम पहुंची और झोपड़ी पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की गई. इसी दौरान लगी आग में झुलसकर मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि कृष्णगोपाल झुलस गए थे. मां-बेटी की मौत का मामला तूल पकड़ा तो लेखपाल अशोक सिंह और जेसीबी ड्राइवर दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, एसएचओ रूरा दिनेश कुमार गौतम को निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/02/image-4-16-1024x576.jpg)
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक