सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान के द्वारा आज शनिवार (25 जनवरी) को एनडीए नेताओं के लिए दही चूड़ा भोज व सह कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजन किया गया, जिसमें एनडीए घटक दल के जदयू, बीजेपी, हम, लोजपा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तमाम पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए और भोज का आनंद उठाया. वहीं, 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए नेताओ ने शंखनाद भी किया.

‘अपराधियों से राजद का सांठ-गांठ’

इस मौके पर गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि, दही चूडा भोज का आयोजन कर एनडीए के तमाम नेताओं का मुंह मीठा कराया जा रहा है, ताकि 2025 में फिर से एनडीए सरकार बनाई जा सके. साथ ही तेजस्वी यादव द्वारा अनंत सिंह मामले में बिहार में आतंक राज बताने को लेकर कहा कि, तेजस्वी यादव आजकल अपराध पर प्रवचन दे रहे हैं, लेकिन सारे अपराधी और अपराध से जुड़े लोग के साथ इनके लोगों का सांठ गांठ है.

‘अपराधियों का सिंडिकेट चला रहा राजद’

पासवान ने कहा कि, तेजस्वी यादव और लालू परिवार पार्टी नहीं बल्कि एक अपराधियों का सिंडिकेट चला रहे हैं और ज्यादातर विधायक सांसद और पार्टी के पदाधिकारी अपराधी छवि के हैं. बिहार की जनता तेजस्वी यादव को समझ चुकी है, जान चुकी है. आने वाले समय में उनको असलियत का पता चल पाएगा.

राष्ट्रीय जनता दल पार्टी नहीं बल्कि सिंडिकेट है और इस सिंडिकेट के तहत तमाम लोग काम करते हैं. तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के 15 साल के कार्यकाल को याद करें उनके माता-पिता के कार्यकाल में बिहार की क्या हालत थी? अपराधियों का बहार था, लेकिन हमारी सरकार में सुशासन है और सुशासन अपना काम करती है.

ये भी पढ़ें- अनंत सिंह के जेल जाने के बाद भी मोकामा गैंगवार पर राजनीति जारी, अब बिहार के कानून मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान