मुंबई। कंगना रणौत अपनी अगली फिल्म इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर बना रही है. लेकिन एक्टर और स्वघोषित फिल्म आलोचक कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने अभी से इस फिल्म को उनकी लगातार 12वीं फ्लाप फिल्म घोषित कर दिया है.

केआरके ने रविवार को किए अपने ट्वीट में लिखा है कि इमरजेंसी भी मधुर भंडारकर की इंदु सरकार की तरह फ्लाप रहेगी. केआरके ने लिखा कि डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इंदिरा गांधी और इमरजेंसी पर पर फिल्म इंदु सरकार बनाई थी, और कुत्ता भी देखने नहीं गया. और अब ‘दीदी’ कंगना रणौत भी इसी विषय पर फिल्म बना रही हैं. इसका मतलब है कि लगातार 12वीं फ्लाप फिल्म बना रही हैं. उनके आखिरी के 11 फिल्में सुपर फ्लाप रही हैं.

 


बता दें कि कंगना रणौत ने पिछले सप्ताह ‘इमरजेंसी’ को निर्देशित करने की बात कही थी. कू एप पर कंगना ने पोस्ट करते हुए कहा है कि एक बार फिर से निर्देशक बनने की खुशी है. एक साल तक ‘इमरजेंसी’ पर काम करने के बाद पाया कि इसे मुझसे बेहतर और कोई नहीं डायरेक्ट नहीं कर सकता है. भले ही इस काम के लिए मुझे कुछ एक्टिंग के एशाइनमेंट का बलिदान करना पड़ जाए. मैं इसे करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. कंगना दूसरी बार फिल्म को निर्देशित करने जा रही है, इसके पहले उन्होंने मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी का निर्देशन किया था.