KRM Ayurveda IPO Listing: KRM आयुर्वेद आयुर्वेदिक अस्पताल और क्लिनिक चलाने वाली कंपनी है. कंपनी ने आज NSE SME प्लेटफॉर्म पर शानदार शुरुआत की. इसके IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 74 गुना से ज्यादा ओवरसब्सक्राइब हुआ.
कंपनी के शेयर IPO में 135 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे. आज NSE SME पर इसकी लिस्टिंग 172.10 रुपये पर हुई. इससे IPO निवेशकों को 27.48% का लिस्टिंग गेन मिला.
लिस्टिंग के बाद शेयर में और तेजी आई और यह 174.00 रुपये पर अपर सर्किट में पहुंच गया. इसका मतलब है कि IPO निवेशक करीब 28.89% के मुनाफे में हैं.
Also Read This: डॉलर के मुकाबले औंधे मुंह गिरा रुपया, 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, क्या भारतीय अर्थव्यवस्था पर खतरा

Also Read This: आज खुलेगा देश की तिजोरी का राज, मोदी सरकार पेश करेगी आर्थिक रिपोर्ट कार्ड, देगी पाई-पाई का हिसाब
KRM Ayurveda IPO फंड का इस्तेमाल कैसे होगा
KRM आयुर्वेद का 77 करोड़ रुपये का IPO 21 जनवरी से 23 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 74.27 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए आरक्षित हिस्सा 63.31 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें एंकर निवेशक शामिल नहीं हैं. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII का हिस्सा 135.37 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं रिटेल निवेशकों का हिस्सा 54.21 गुना भरा गया.
IPO में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 57.40 लाख नए शेयर जारी किए गए थे.
IPO से जुटाई गई रकम में से 13.67 करोड़ रुपये टेलीमेडिसिन ऑपरेशन की सुविधाएं शुरू करने और विकसित करने में लगाए जाएंगे. 1.42 करोड़ रुपये CRM सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे. 5.44 करोड़ रुपये ह्यूमन रिसोर्स पर खर्च किए जाएंगे. 12.50 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में लगाए जाएंगे. 22.90 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए इस्तेमाल होंगे. बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखी जाएगी.
Also Read This: 1 फरवरी से बदलेंगे कई नियम: सिगरेट पीना होगा महंगा, LPG से लेकर FASTag तक पड़ेगा असर, जानिए क्या-क्या बदलेगा
KRM आयुर्वेद के बारे में
KRM आयुर्वेद की स्थापना सितंबर 2019 में हुई थी. कंपनी भारत के कई शहरों में आयुर्वेदिक अस्पताल और क्लिनिक चलाती है. टेलीमेडिसिन कंसल्टिंग और ऑनलाइन बिक्री के जरिए कंपनी की मौजूदगी देश के बाहर भी है.
फिलहाल कंपनी के भारत में 6 अस्पताल और 5 क्लिनिक हैं. यह आयुर्वेदिक उत्पाद, हर्बल और बॉटनिकल दवाएं, सप्लीमेंट और स्किन केयर प्रोडक्ट भी बनाती है.
कंपनी के अस्पताल और क्लिनिक में जनरल वार्ड और प्रीमियम कमरे, पंचकर्म ट्रीटमेंट यूनिट, हर्बल फार्मेसी, दवा निर्माण यूनिट, आयुर्वेदिक डाइट किचन, डॉक्टरों के कंसल्टेशन रूम और योग व मेडिटेशन हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
Also Read This: ‘हम योजना File में नहीं Life में पहुंचाते हैं…,’ आर्थिक रिपोर्ट कार्ड पेश होने से पहले पीएम मोदी का संबोधन, बोले- अब हम रिफॉर्म एक्सप्रेस पर चल पड़े हैं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


