Krupalu Metals IPO: तांबे और पीतल से बने उत्पाद बनाने वाली कंपनी Krupalu Metals Ltd का आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन जोरदार झटका दे गया. मंगलवार को BSE SME एक्सचेंज पर इसकी एंट्री ₹72 के इश्यू प्राइस की बजाय भारी डिस्काउंट पर ₹57.60 पर हुई. यानी निवेशकों को शुरुआत में ही 20% नुकसान झेलना पड़ा.

इतना ही नहीं, शुरुआती कारोबार में यह और फिसलकर सीधे लोअर सर्किट ₹54.72 पर पहुंच गया. इस तरह जो निवेशक लिस्टिंग गेन की उम्मीद लगाए बैठे थे, उन्हें पहले ही दिन करीब 24% घाटा हो गया.

Also Read This: पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर हलचल! 16 सितंबर को बदले रेट, जानिए आपके शहर में कितना देना होगा

Krupalu Metals IPO
Krupalu Metals IPO

आईपीओ सब्सक्रिप्शन और जुटाए गए फंड का इस्तेमाल (Krupalu Metals IPO)

कंपनी का ₹13.48 करोड़ का आईपीओ 8 से 11 सितंबर तक खुला था और इसे कुल 2.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. खास बात यह रही कि इसमें NII श्रेणी 6.45 गुना और रिटेल हिस्सेदारी 1.85 गुना भरी गई थी.

इश्यू के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 18.72 लाख नए शेयर जारी हुए. जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी नई मशीनरी (₹5.18 करोड़) और वर्किंग कैपिटल (₹5.70 करोड़) पर करेगी, जबकि बाकी रकम इश्यू खर्च और कॉरपोरेट उद्देश्यों में लगेगी.

Also Read This: छोटी बचत, बड़ा फायदा: बेटियों के लिए सरकार की खास योजना, हर साल सिर्फ 35 हजार लगाकर बनाएं 16 लाख का खजाना

कंपनी का बैकग्राउंड और फाइनेंशियल्स (Krupalu Metals IPO)

2012 में स्थापित Krupalu Metals की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात के जामनगर में है. कंपनी पीतल की चद्दर, तांबे-पीतल की छड़, शीट मेटल पार्ट्स और इंडस्ट्रियल कंपोनेंट्स बनाती है. वित्तीय स्थिति की बात करें तो कंपनी ने बीते तीन सालों में मजबूती दिखाई है.

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹42 लाख था, जो 2024 में बढ़कर ₹1.55 करोड़ और 2025 में ₹2.15 करोड़ पहुंच गया. इसी अवधि में कुल आय 20% से अधिक CAGR से बढ़कर ₹48.50 करोड़ हो गई.

कर्ज भी 2024 में ₹9.57 करोड़ से घटकर 2025 में ₹8.37 करोड़ रह गया. वहीं रिजर्व और सरप्लस में सुधार होकर यह 2023 के ₹16 लाख से बढ़कर 2025 में ₹8.37 करोड़ तक पहुंच गया.

Also Read This: IPO बाजार में फिर लौटी गर्माहट: ग्रे मार्केट दिखी रही जबरदस्त मांग, लेकिन क्या सुरक्षित है दांव?