आरती सिंह (Aarti Singh) की शादी में गोविंदा ने पहुंचकर खराब रिश्ते को कुछ हद तक ठीक करने की कोशिश किया है. लेकिन गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच लगातार कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है कि दोनों एक दुसरे पर बयानबाजी करते रहते हैं. हाल ही में कृष्णा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि सारी प्रॉब्लम मामी की वजह से ही शुरू होती है.

सुनकर भड़क सकती हैं गोविंदा की वाइफ सुनीता

बता दें कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) एक चैनल के शो में आए थे. जहां पर गोविंदा (Govinda) और अपने रिश्ते को लेकर कृष्णा कहते हैं- ‘मेरी जो मामी हैं वो काफी प्रॉब्लम क्रिएट करती हैं. मामा के साथ तो क्या है ना… मेरा ब्लड हैं ना उनके काटो मुझे काटो… खून तो आधा हमारी एक ही है. मामी जी हैं हमारी थोड़ा… एक न्यूज आई थी कि बीच में जब हमारे शो में आई थीं तो फिर मैं नहीं आया था. तो वो थोड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर देती हैं. महाभारत ऐसे ही शुरू हुई थी.’ Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …

ये क्या कहा कश्मीरा ने?

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ उनकी वाइफ कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) भी मौजूद थीं. तभी उनसे सवाल किया गया कि आपने कभी इस विवाद को खत्म करने का ट्राई नहीं किया. जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि – ‘बातें उन्हीं से की जाती है जो समझदार होते हैं. मैं ये टॉपिक यहीं खत्म करना चाहूंगी. मेरे लिए मामा तो बहुत बड़े हैं मैं उनकी इज्जत करती हूं. हम उनके लेवल पर कभी नहीं पहुंच पाएंगे. मेरे लिए वहीं तक एंड होता है. मैं मामी को नहीं जानती.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

कैसे शुरू हुआ था दोनों के बीच विवाद

बता दें कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और गोविंदा (Govinda) के बीच विवाद साल 2016 से शुरू हुआ था. दरअसल, कृष्णा ने अपने शो में गोविंदा को इनवाइट किया था. लेकिन गोविंदा (Govinda) ने जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने एक ट्वीट में लिखा था कि लोग पैसों के लिए डांस करते हैं. जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. इसके बाद गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था जब कृष्णा के बच्चे हुए थे तो मैं गया था लेकिन उन्होंने कहा था कि मामा नहीं आए.