मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना से अनोखा मामला सामने आया है. यहां शहर के सदर बाजार स्थित एक मकान से नगर निगम की टीम ने 7 ट्रॉली कचरा निकाला है, जिसे देखकर आस-पास के दुकानदार और स्थानीय निवासी दंग रह गए. कचरे को टीम ने निवी गांव स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में फिकवाया है. घर मालिक योगेश कुमार गुप्ता ही कचरा इकट्टा करता था. कचरा इतना जमा हो गया कि उसकी बदबू से पड़ोसियों का रहना दूभर हो गया था. उनकी शिकायत पर निगम की सफाई टीम पहुंची थी.

आवारा कुत्तों का आतंकः नवजात का शव मुंह में दबाए कॉलोनी में पहुंचा स्ट्रीट डॉग, दिल को झकझोर देने वाला मंजर देख दंग रह गए लोग

दरअसल, सदर बाजार के कुछ दुकानदार और रहवासियों ने सीएम हेल्पलाइन, कलेक्टर बी कार्तिकेयन और नगर निगम आयुक्त संजीव जैन से इसकी शिकायत की थी, कि संजय गारमेंट्स, संध्या गारमेंट्स, श्रीनाथ क्लास सेंटर की दुकान जिस मकान में हैं. उस मकान से बदबू आ रही है. जिससे रहना और दुकानदारी करना मुश्किल हो गया. इस अनोखी शिकायत के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. मकान मालिक ने पहले तो टीम को घर के अंदर दाखिल नहीं होने दिया, जब टीम जबरदस्ती घर के अंदर घुसी तो नजारा देख टीम दंग रह गई. मकान की छत पर कचरे का भंडार लगा हुआ था. जिसके बाद टीम ने करीब 4 घंटे तक यहां सफाई अभियान चलाया और कचरे को वहां से हटवाया.

मकर संक्रांति पर कोरोना का सायाः नर्मदा घाटों पर लगने वाले मेलों पर प्रशासन ने लगाई रोक, सामूहिक स्नान भी नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

जितना कचरा घर से निकला है वह शहर में हर रोज निकलने वाले कचरे की करीब 20 फीसदी है. पांच ड्रम और दर्जनों केनों में नींबू के छिलने पानी में गले हुए रखे थे, जिनसे सड़ी बदबू आ रही थी. घर को कचरे का ढेर बनाने वाले दुकानदार योगेश ने बताया कि रात के समय नींबू के छिलने मारकण्डेश्वर बाजार से समेटकर लाता था. जहां नींबू पानी व सोड़ा बेचने वाले दुकानदार ढेर लगा जाते थे. इन छिलकों से वह अचार बनाकर बेचने की बात कहने लगा तो यह सुनकर सफाई कर्मचारी भी चौक पड़े.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus