धर्मेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के कारण भोपाल इंदौर हाईवे पर लगा जाम पूरी तरह से खुल गया है। रुद्राक्ष वितरण बंद होने की घोषणा के बाद यहां पहुंचे श्रद्धालु अब लौटने लगे हैं। बताया जाता है कि कल लगभग 10 लाख से अधिक लोग आ गए थे। भारी भीड़ के कारण रुद्राक्ष वितरण स्थल पर लगे बैरिकेड टूट गए थे। आज सीहोर जिले के नजदीकी ग्राम चितावलियां हेमा में पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण कथा का दूसरा दिन है। आज यहां लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को भारी भीड़ हो जाने के कारण भोपाल इंदौर रोड पर लगभग 27 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। आज दूसरे दिन शुक्रवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह बहाल हो गई है। रुद्राक्ष वितरण बंद हो जाने के कारण सीहोर आए लोग अब वापस हो रहे हैं। इस समय कुबेरेश्वर धाम में लगभग डेढ़ लाख लोग मौजूद हैं। अधिकांश लोग यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने तथा धाम के दर्शन के लिए रुके हुए हैं। प्रतिदिन होने वाली शिव पुराण कथा सुनने के लिए भी श्रद्धालु यहां उपस्थित है।

उल्लेखनीय है कि कुबेरेश्वर धाम से रुद्राक्ष लेने के लिए देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सीहोर आए थे, जिन्हें बुधवार और गुरुवार को रुद्राक्ष मिला। वहीं भीड़ अधिक हो जाने के कारण रुद्राक्ष वितरण अभी रोक दिया गया है। बताया गया है कि यहां से मिलने वाले रुद्राक्ष के प्रति लोगों में गहरी आस्था है। लोगों का ऐसा मानना है कि स्वास्थ्य लाभ के लिए रुद्राक्ष काफी उपयोगी और धार्मिक दृष्टि से भी महत्व है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus