प्रमोद कुमार/ कैमूर। जिले के कूदरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर रील बनाने के शौक ने दो युवकों को सीधे जेल की हवा खिला दी। पुलिस ने बीते दिन गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भभुआ मोड़ के पास से दो युवकों को अवैध हथियार और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मामला सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए रील बनाने का है, जिसे लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

भभुआ मोड़ के पास दोनों को धर दबोचा

मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कूदरा थाना को सूचना मिली थी कि दो युवक हथियार के साथ रील बना रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत संध्या गश्ती वाहन को सतर्क किया गया। गश्ती टीम ने भभुआ मोड़ के पास दोनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक अवैध देशी हथियार और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए।

गिरफ्तार युवकों की हुई पहचान

गिरफ्तार युवकों की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी स्वर्गीय राम बचन राम के पुत्र रितेश कुमार और इश्तियाक अंसारी के पुत्र अशफाक अंसारी के रूप में हुई है। दोनों को थाना लाकर पूछताछ की गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाए गए थे और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से करने वाले थे।

पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही

एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। आरोपियों ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि हथियार और जिंदा कारतूस कहां से लाए गए थे। फिलहाल, पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें