नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी दिए जाने का मुद्दा उठा. कई सदस्यों ने पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने की मांग करते हुए उसकी इस कार्रवाई की निंदा की.
भारत किसी भी हद तक जाएगा- राजनाथ
इस पर बोलते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत इस सजा की पुरजोर शब्दों में निंदा करता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत इस मसले पर किसी भी हद तक जाने को तैयार है.भारत कुलभूषण के लिए हर संभव प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में न्याय के सिद्धांतों की अनदेखी हुई है. कुलभूषण को बचाव के लिए वकील तक मुहैया नहीं कराया गया.
पाकिस्तान के बड़े नेताओं को भी कोर्ट के फैसले पर संदेह- सुषमा
इस मसले पर सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के कई वरिष्ठ नेता इस फैसले पर संदेह जता चुके हैं.उन्होंने पाकिस्तान सरकार को याद दिलाया कि अगर वो इस मामले पर आगे बढ़ते हैं तो इससे द्विपक्षीय रिश्तों पर होने वाले असर पर ध्यान दें।
अगर कुलभूषण को मौत दी जाती है तो ये हत्या होगी – मल्लिकार्जुन