kubhushan pakistan court
सालभर पहले पाकिस्तान द्वारा पकडे गए कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान कोर्ट ने जासूसी के आरोप में फाँसी की सजा सुनाई है. कुलभूषण मुम्बई के व्यापारी हैं और भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी हैं. उनका इरान से अपहरण किया गया था. उन पर पाकिस्तान आरोप है कि वो जासूस हैं जबकि उनके पास भारत का पासपोर्ट है. इससे यह साबित होता है कि वो व्यापारी हैं न कि जासूस.

पाकिस्तान ने उन पर आरोप लगाया है कि कुलभूषण रॉ के लिए काम करते हैं और पाकिस्तान जासूसी करने आए थे. पाक की ओर से जाधव को लेकर ही एक वीडियो जारी किया गया था। जिसमें कथित तौर पर बताया गया कि कैसे भारतीय इंजीनियर बलोचिस्तान में हिंसा और अलगाव को बढ़ावा दे रहे हैं