न्यूयॉर्क, अमेरिका. संयुक्त राष्ट्र कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में सुनाई गई सजा के मामले में दखलंदाजी नहीं करेगा. बुधवार को UN के प्रवक्ता द्वारा दिए गए संकेतों की मानें, तो संयुक्त राष्ट्र इस मामले से दूरी बनाकर रख सकता है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएल के मुताबिक, यूएन के महासचिव अंतोनियो गुतेरेस के प्रवक्ता स्टिफन ड्यूजेरिक ने पत्रकारों से बात करते हुए यह संकेत दिया है. ड्यूजेरिक ने कहा कि UN इस मामले में किसी भी तरह का निर्णय देने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले की कानूनी वैधता पर फैसला देने की स्थिति में नहीं हैं. हम इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते हैं.’