कनाडा से करीब 700 भारतीय स्टूडेंट पर भारत डिपोर्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। इनमें अधिकांश पंजाब से संबंध रखने वाले स्टूडेंट हैं। पंजाब सरकार भी एक्शन मोड में है।
स्टूडेंट्स की पैरवी के लिए पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज एडवोकेट जनरल (AG) विनोद घई से मीटिंग की।
मंत्री धालीवाल ने कहा कि उन्होंने 7 जून की रात स्टूडेंट्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बातचीत भी की है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी।
CM मान ने हर संभव मदद के निर्देश दिए
NRI मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने AG विनोद घई से स्टूडंटे्स की मदद के लिए कानूनी पक्ष बारे बातचीत की। उन्होंने कहा कि CM पंजाब भगवंत मान ने सभी स्टूडेंट्स की हर संभव मदद किए जाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार सभी 700 भारतीय स्टूडेंट की पैरवी कर उनके डिपोर्ट होने के खतरे को टालने के प्रयास में हैं।
मंत्री धालीवाल ने बताया कि उन्होंने AG से इमिग्रेशन केस संबंधी वकील तलाश कर स्टूडेंट्स के मामले की पैरवी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी दिल्ली में कैनेडियन ऐंबैस्डर और कैनेडियन इमिग्रेशन मंत्री को लेटर लिखेंगे।
साथ ही कनाडा में बैठे भारतीय ऐंबैस्डर को भी पत्र लिखा जाएगा। मंत्री ने कहा कि चौथा लेटर उस कॉलेज को लिखा जाएगा, जहां से भारतीय स्टूडेंट्स ने एजुकेशन ली है, ताकि उनकी मदद की जाए।
- इंदौर में पार्षदों के विवाद ने पकड़ा तूल: यादव समाज का आरोप- ‘मूल सरनेम की जगह यादव का इस्तेमाल कर रहे जीतू’, CM डॉ. मोहन को लिखा पत्र
- CM डॉ मोहन यादव कल बड़वानी को देंगे 2600 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमिपूजन
- जेल नहीं जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप: हश मनी केश में मिली बड़ी राहत, सभी मामलों में बिना शर्त हुए रिहा
- फोर्टिफाइड चावल के अवैध भंडारण मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन दुकानें सील, 310 क्विंटल चावल से लदा ट्रक जब्त
- Live-in में ‘Love’ का चैप्टर क्लोजः दिलरुबा को लवर ने दी दिल दहला देने वाली मौत, फ्रिज में भरकर बचता रहा कातिल, फिर 9 महीने बाद ऐसे खुली पोल