कानपुर. T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद देर रात भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव (Indian Cricketer Kuldeep Yadav) अपने घर कानपुर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कुलदीप यादव का जोरदार स्वागत किया. देर रात कुलदीप कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पहले से ही मौजूद उनके परिजन और समर्थकों ने उनका स्वागत किया.

हाथों में तिरंगा लिए कुलदीप को उनके कोच कपिल पांडेय ने गले लगाया. सबसे पहले वे रोवर्स ग्राउंड पहुंचे. जहां पर मौजूद क्रिकेट प्रेमियों ने भारत माता की जय के नारों के साथ उनकी हौसला अफजाई की.

T20 मैच में कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की है जिसकी बदौलत टीम इंडिया को यह ट्रॉफी मिली है. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 10 विकेट लिए. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

अयोध्या से BJP क्यों हार गई चुनाव ? राहुल गांधी ने बता दिया बड़ा कारण! कहा- PM मोदी भी लड़ते तो…

इस दौरान कुलदीप ने कहा कि 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद हमने ये मुकाम हासिल किया है. जिसके लिए वह सभी भारतीयों के शुक्रगुजार हैं. कानपुर के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप यादव का सफर कानपुर से ही शुरू हुआ था.

कुलदीप यादव कानपुर में कोच कपिल पांडे की देख रेख में अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत की थी. पहले वह एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. लेकिन कोच के कहने पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू की.

BIG BREAKING: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने UP STF को सौंपा, भगदड़ के बाद से था फरार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m