स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैच के सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होने जा रही है, उससे पहले ही खिलाड़ियों के बीच बयानों का दौर जारी है, टीम इंडिया के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान समेत तीन खिलाड़ियों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी गेंदबाजी पर हर किसी की नजर रहने वाली है।
इन इंग्लिश खिलाड़ियों को लेकर बोले कुलदीप
टीम इंडिया के चाइनामैन फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने आगामी इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स को लेकर बड़ी बात कही है।
कुलदीप यादव ने टेस्ट सीरीज से पहले कहा है कि इंग्लैंड ने निश्चित रूप से श्रीलंका में काफी अच्छी क्रिकेट खेली है, जिस तरह से जो रूट ने श्रीलंका में स्पिन गेंदबाजी का मुकाबला किया, वे काफी अच्छी लय और टच में हैं, मेरे लिए अपनी योजनाओं पर अमल करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि मैं इतने लंबे समय के बाद खेल रहा हूं, लेकिन इन बल्लेबाजों को वनडे क्रिकेट में खेलते हुए और श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए देखकर मेरे पास अच्छी योजनाएं हैं, मुझे उम्मीद है कि मैं उन योजनाओं को अपना सकता हूं।
इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2016 में भारत का दौरा किया था जब उन्हें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसे लेकर टीम इंडिया के इस युवा चाईनामैन गेंदबाज ने आगे कहा कि रूट के पास अपने स्ट्रोक खेलने के लिए समय है, वो बैक फुट से भी अच्छी तरह से स्पिन खेलते हैं, बटलर गेंदबाजों पर वास्तव में अच्छी तरह से हावी हैं, यही उनकी ताकत है, स्टोक्स भी वैसे ही हैं और गेंदबाज को दबाव में रखते हैं, लेकिन लंबे समय के बाद भारत में खेलना वो भी टेस्ट क्रिकेट में यह देखते हुए, भारत में प्रदर्शन करना उनके लिए इतना आसान नहीं होने वाला है।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज पर हर किसी की नजर है, वजह है अभी हाल ही में टीम इंडिया ने अपने युवा लड़ाकों के साथ ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रही, तो वहीं इधर इंग्लैंड की टीम भी लय में नजर आ रही है अभी हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने भी श्रीलंका में श्रीलंका को 2-0 से हराकर आ रही है जहां जो रूट और बटलर जैसे खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया था, अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत में जब इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतरती है तो उसका प्रदर्शन कैसा रहता है।