कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल एक बार फिर से चर्चा में है। सोशल मीडिया में कपल को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है और यह चर्चा यह है कि दोनों अलग हो गए हैं। लोगों के मन में आने वाले इस सवाल का कारण इंस्टाग्राम ही है।
सोशल मीडिया में चर्चा चल रही हैं कि सहज अरोड़ा ने अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर से अलग हो गए हैं और दोनों में अनबन चल रही है। सहज अरोड़ा ने अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। वहीं गुरप्रीत कौर ने भी सहज को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है। दोनों ही बीते कुछ दिन से सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्टें शेयर कर रहे हैं। इसी को लेकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। इस पोस्ट पर अब तक कपल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लोगों के मन में इस वजह से और भी कई सवाल आने लगे हैं। अब देखना है कि कपल इस पर कब और क्या रिएक्शन देता है।

बता दें कि हाल ही में सहज अरोड़ा की पत्नी गुरप्रीत कौर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि अकाउंट हैक हो जाने की जानकारी दोनों ने खुद दी थी। वहीं इस नए मामले को लेकर Kulhad Pizza Couple एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। इस पोस्ट को लेकर दोनों का क्या मकसद था, शायद जल्द इसका खुलासा दोनों कर सकते है।
- चिकन-फिश को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े: थाने के अंदर भी की मारपीट, वकील ने पुलिस को पढ़ाया कानून का पाठ, TI समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
- अर्जुन इरीगाइसी ने FIDE वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज, 14 साल की उम्र में बने ग्रैंडमास्टर, PM मोदी ने की सराहना
- डिप्टी सीएम ने गिनाई नगरीय प्रशासन विभाग के दो सालों की उपलब्धियां : अरुण साव ने कहा – PM आवास योजना शहरी 2.0 में 1.32 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य, मार्च 2026 तक 50 हजार मकान किए जाएंगे स्वीकृत
- पूर्व विधायक रणबीर खरब का बेटा मंजीत दुष्कर्म मामले में बरी, दिल्ली कोर्ट का फैसला
- ओडिशा के कलाकारों को बड़ी सौगात, सीएम माझी ने बढ़ाया मासिक भत्ता, हजारों कलाकारों को मिलेगा सीधा फायदा


