जालंधर। मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza couple) सहिज अरोड़ा और रूप अरोड़ा ने अपने बेटे के साथ पंजाब (भारत) छोड़कर यूनाइटेड किंगडम (यूके) में स्थायी रूप से बसने का फैसला किया है. रूप अरोड़ा ने एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में खुद इस बात की पुष्टि की कि अब वे कभी भारत वापस नहीं आएंगे. पिछले कुछ महीनों में इस जोड़े को कई विवादों और जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने यह कठोर निर्णय लिया.

विवादों से भरा रहा सफर

जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) के रास्ते पर स्थित अपनी दुकान से सहिज और रूप ने देश में पहली बार ‘कुल्हड़ पिज्जा’ पेश किया था. इस अनोखे कॉन्सेप्ट ने फूड ब्लॉगर्स का ध्यान खींचा और यह जोड़ा पूरे पंजाब के साथ-साथ देशभर में मशहूर हो गया. सहिज ने सड़क किनारे एक छोटे काउंटर से शुरुआत की थी, लेकिन गुरप्रीत (रूप) से शादी के बाद उनका कारोबार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी.

हालांकि, यह जोड़ा कई बार विवादों में भी घिरा. पहला बड़ा विवाद तब सामने आया जब उन्होंने एयर राइफल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की. जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया, हालांकि दोनों को पुलिस स्टेशन में ही जमानत मिल गई.

लगभग एक महीने पहले, बाबा बुद्धा दल के निहंग बाबा मान सिंह अकाली ने उनके रेस्तरां के बाहर प्रदर्शन किया था. उन्होंने सहिज को अपनी पगड़ी उतारकर सौंपने या अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना बंद करने की मांग की थी. इसके अलावा, जोड़े को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं.

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद जालंधर में उनके तलाक की अफवाहें भी उड़ीं. हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि दोनों अपने बच्चों के साथ यूके में बस गए हैं.

कुल्हड़ पिज्जा की शुरुआत

कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अपनी अनोखी पेशकश से न केवल स्थानीय लोगों का दिल जीता, बल्कि देशभर में ख्याति प्राप्त की. उनकी इस पहल ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक बड़ा फैन बेस दिलाया. लेकिन लगातार विवादों और सुरक्षा चिंताओं के चलते उन्होंने भारत छोड़ने का फैसला किया.