अमृतसर. निहंग के विरोध के बीच कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अपनी सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। कपल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर याचिका दायर है, जिसमें उन्होंने अपनी जान-माल की सुरक्षा मांगी है। यह याचिका उन्होंने निहंग के द्वारा किए गए विरोध को देखते हुए दायर की है।
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के वीडियो को लेकर भारी हंगामा मचा है। उनके वीडियो पर आपत्ति करते हुए बाबा बुड्ढा दल के निहंगों ने नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही निहंगों ने कहा था कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेंगे। निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल को 18 अक्टूबर तक अपने सभी वीडियो डिलीट करने को कहा है और अगर वह ऐसा नहीं करते तो वह खुद एक्शन लेंगे।
इतना ही नहीं निहंगों ने
कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर आकर हंगामा किया था और अल्टीमेटम भी दिया। वह अपने वीडियो अगर डिलीट नहीं करते हैं तो वह फिर से रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस सब से परेशान हो कर कपल ने इसकी के लिए हाई कोर्ट ने अपील की है।

सहज अरोड़ा ने आगे कहा कि मैं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार यह भी कहना चाहूंगा कि हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए। प्रशासन से भी यही मेरी अपील है कि वह हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें। बार-बार हमारे रेस्टोरेंट के बाहर इस तरह का माहौल न बने, हमें हरासमैंट न महसूस करनी पड़े।
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन इलाके में आज शीतलहर चलने की संभावना, अगले दो दिनों में 3 डिग्री गिरेगा पारा
- Bihar Weather Report: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पटना का तापमान पांच डिग्री लुढ़का, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड
- MP Morning News: बिहार दौरे पर सीएम डॉ मोहन, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भरेंगे हुंकार, पचमढ़ी में राहुल गांधी, राजधानी के कई इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, भोपाल में श्री राम कथा और मुशायरे का आयोजन
- National Morning News Brief: डायबिटीज-मोटापे से जूझ रहे लोगों की अमेरिकी में NO ENTRY; गृहयुद्ध की आग में जल रहे माली में 5 भारतीय मजदूरों का अपहरण; जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर; अब जीवन भर पाकिस्तान के फील्ड मार्शल रहेंगे असीम मुनीर
- 9 नवंबर का इतिहास : जर्मनी में गणतंत्र की घोषणा… कंबोडिया को फ्रांस से मिली आजादी… उत्तराखंड बना देश का 27वां राज्य… जानिए अन्य महत्पूर्ण घटनाएं

