स्पोर्ट्स डेस्क- एमसीसी, मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब दुनिया में इस क्लब को कौन नहीं जानता, और अब इसी क्लब ने अपने नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसे लेकर एक बार फिर से एमसीसी सुर्खियों में है, क्योंकि ऐसा एमसीसी के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई विदेशी इस क्लब का अध्यक्ष बनेगा।
दरअसल श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा को एमसीसी का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है, कुमार संगकारा ने इस पेशकश को स्वीकार भी कर लिया है, और इसी साल 1 अक्टूबर को वो अपना पद भी संभाल लेंगे।
कुमार संगकारा के नाम का सुझाव एमसीसी के मौजूदा अध्यक्ष एंथनी रेफोर्ड ने सुझाया था। संगकारा का ये कार्यकाल एक साल के लिए होगा। इतना ही नहीं संगकारा एमसीसी के 233 साल के गौरवशाली इतिहास में पहले विदेशी एमसीसी प्रेसीडेंट होंगे।गौरतलब कि इससे पहले श्रीलंका के इस क्रिकेटर को एमसीसी ने अपना आजीवन मानद सदस्य भी बनाया था।
एमसीसी अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कुमार संगकारा ने कहा है कि एमसीसी का अगला अध्यक्ष बनना मेरे लिए बड़े ही सम्मान की बात है और ये ऐसी जिम्मेदारी है जिस पर मेरा पूरा ध्यान लगा हुआ है. मेरे लिए एमसीसी दुनिया का सबसे महान क्रिकेट क्लब है। उसकी वैश्विक पहुंच अच्छी है, और क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर लगातार प्रगति कर रहा है। मैं एमसीसी के प्रसीडेंट के तौर पर अपने भूमिका को निभाने को लेकर काफी रोमांचित हूं।