बॉलीवुड के सदाबहार सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लिए परफॉर्म किया था. वहीं, अब इस मामले में सोशल मीडिया पर खुद कुमार सानू (Kumar Sanu) ने सारी सच्चाई बयां कर दिया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सिंगर ने बताया है कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) के लिए कोई परफॉर्म नहीं किया है. कुमार सानू (Kumar Sanu) ने अपने सोशल मीडिया पर एक न्यूज एजेंसी की खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
कुमार सानू बोले- वो मेरी आवाज नहीं है
कुमार सानू (Kumar Sanu) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मैं क्लियर करना चाहता हूं कि मैंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के लिए कभी कोई गाना नहीं गाया है. फेसबुक पर जो ऑडियो चल रहा है, वह मेरी आवाज नहीं है. इसे AI का इस्तेमाल करके बनाया गया है. कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए मैं अपने फैंस को बताना चाहता हूं कि यह खबर झूठी है. यह टेक्नॉलॉजी का गंभीर दुरुपयोग है और मैं भारत सरकार से AI और डीपफेक तकनीक के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं. आइए गलत सूचना के प्रसार को रोकें.’ Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में कुमार सानू (Kumar Sanu) का एक डीपफेक वीडियो सामने आया था. दावा किया गया कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) जो कि जेल में बंद है उनकी रिहाई से संबंधित कार्यक्रम में उनके लिए गाना गाया. हालांकि कुमार सानू (Kumar Sanu) ने सभी तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. डीपफेक वीडियो में कुमार की आवाज के साथ छेड़छाड़ की गई थी. उसमें कहा गया था कि, ‘इमरान खान को आजाद कराएंगे, वजीर आजम बनाएंगे. जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएंगे, नया पाकिस्तान हम बनाएंगे.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक