नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. लद्दाख को लेकर युद्ध जैसे हालात हो गए हैं. सीमा पर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ चुके हैं. इसी बीच मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर भारतीय मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि इस मुद्दे को टीआरपी जैनरेटिंग इवेंट न बनाए.
कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय चैनलों और “की-बोर्ड क्रांतिकारियों” से सादर अनुरोध है कि दुनिया के सबसे परम्परागत कमीने देश चीन के साथ हमारे देश के संघर्ष को “TRP जैनरेटिंग इवेंट” न बनाएँ ! हो सके तो इस मुश्किल दौर में देश की जनता को उसकी नागरिक-ज़िम्मेदारियों के प्रति सचेत कराएँ.
भारतीय चैनलों और “की-बोर्ड क्रांतिकारियों” से सादर अनुरोध है कि दुनिया के सबसे परम्परागत कमीने देश चीन के साथ हमारे देश के संघर्ष को “TRP जैनरेटिंग इवेंट” न बनाएँ ! हो सके तो इस मुश्किल दौर में देश की जनता को उसकी नागरिक-ज़िम्मेदारियों के प्रति सचेत कराएँ !🇮🇳🙏 #IndiaChinaFaceOff
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 27, 2020
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास पिछले कुछ दिनों से चीन की तरफ से सैन्य गतिविधियों के बढ़ने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. भारत के अपनी सीमा के अंदर सड़क निर्माण करने पर चीन विरोध जता रहा है. चीन की हरकतों को लेकर भारत भी अलर्ट मोड में है. दोनों देशों की सेनाओं की हाल में सीमा पर गतिविधियां बढ़ीं हैं. बताया जा रहा है कि 2017 में उपजे डोकलाम विवाद जैसी स्थिति फिर से दोनों देशों के बीच उत्पन्न हुई है.